मिर्जापुर

जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती

० मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कायार्लयों में किया ध्वजारोहण

० स्वतंत्रता दिलाने में महात्मा गांधी की बडा योगदान  -जिलाधिकारी

० छोटे कद के थे शास्त्री जी परन्तु आत्म विश्वास बहुत ऊँचा था

मीरजापुर। 

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूवर् प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस को आज जनपद में पूरे हषोल्लास के साथ मनाया गया। जनपद के सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनो पर ध्वाजारोहण कर महात्मा गाँधी एवं लाल बहाुदर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। आयुक्त कायार्लय में मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र, कलेक्ट्रेट कायार्लय में जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने ध्वाजारोहरण कर दोनो महापुरूषो के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया तथा उनके जीवन व आदर्शों के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी गयी। आयुक्त कायार्लय में उपस्थित अधिकारियों कमर्चारियो को सम्बोधित करते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूवर् प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का देश के निमार्ण में महत्वपूणर् योगदान रहा। भारत की स्वतंत्रता आन्दोलन में महात्मा गाँधी जी का महत्वपूणर् भूमिका रही है जो अहिंसा के रास्ते को अपनाते हुये भारत को स्वतंत्र कराया।

 

उन्होने कहा कि आज आवश्यकता है कि देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने के लिये हम सभी लोग की बड़ी जिम्मेदारी है अतएव जो भी जिस पद पर है वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कायर् करते हुये केन्द्र व प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओ को समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचायें ताकि योजनाओ का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल सके और वह समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपना सुखमय जीविकोपाजर्न कर सकंे।

 

जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट में ध्वाजारोहरण के बाद अधिकारियो/कमर्चारियो को ईमानदारी, सत्यनिष्ठा व पारदशिर्ता के साथ कायर् करने की शपथ दिलायी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि देश की आजादी दिलाने में महात्मा गाँधी जी का बड़ा योगदान है जिसे कभी भुलाया नही जा सकता। उन्होने कहा कि गाँधी जी हिंसा को त्यागते हुये अहिंसा के रास्ते पर देश को आजादी दिलाने का निश्चय किया। जिसके लिये उन्होने प्रत्येक वगर् यथा युवा, छात्र, महिलाओं, विद्वानों सहित समाज के प्रत्येक वगर् को जोड़ते हुये जन आन्दोलन को अपना हथियार बनाकर निकल पड़े तथा पूरे देश को अंग्रेजो की गुलामी से छुटकारा दिलाया। जिलाधिकारी ने बताया कि लगभग 190 साल से हमारे देश पर राज्य करने वाले अंग्रेजो को प्रत्येक स्तर पर आथिर्क रूप से कमजोर करने के लिये भी महात्मा गाँधी जी द्वारा जहाँ दाण्डी यात्रा कर नमक बनाने का कायर्, चम्पारन का आन्दोलन, स्वदेशी वस्तु अपनाने, शराब का बहिष्कार करने सहित गोरे काले के भेद को मिटाने तक की लड़ाई महात्मा गाँधी जी द्वारा लड़ा गया तथा भारत देश को अंग्रेजो की गुलामी से छूटकारा दिलाया।

 

लोकतांत्रिक देश के रूप में स्थापित किया गया। उन्होने पूवर् प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अपितर् करते हुये कहा कि देश प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के देहान्त के बाद देश को पुनः एक चिन्ता सताने लगी कि नेहरू के बाद कौन घ् परन्तु जब वरिष्ठ राजनेताओ व विद्वानों के द्वारा लालबहादुर शास्त्री जी को प्रधानमंत्री बनाकर देश की बागडोर दी गयी तो उन्होने पूरे आत्मविश्वास व मनोबल के साथ देश को विकास पथ पर आगे बढ़ाने का काम किया। शास्त्री जी छोटे कद के थे परन्तु उनका आत्मविश्वास बहुत ऊचा था। उन्होने जिस तरीके से देश को चलाया तथा पाकिस्तान को जिस तरीके से पटखनी दी वह इतिहास के पन्नो में आज भी दजर् हैं। उन्होने पूरे विश्व को यह दिखा दिया कि अगर व्यक्ति ठान ले तो कुछ भी असम्भव नही हैं। वे एक महान राष्ट्रवाद  व राष्ट्रभक्त थें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री अमरेन्द्र कुमार वमार्, नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार सिंह ने भी अपन सम्बोधन में महात्मा गाँधी और लालअबहादुर शास्त्री जी के जीवन व व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रसाद, प्रशिक्षु उप जिला मजिस्टेªेट, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट अखिलेश पाण्डेय, नाजिर विनय श्रीवास्तव, राजीव जायसवाल सहित कलेक्ट्रेट सभी कमर्चारी उपस्थित रहें। तदुपरान्त जिलाधिकारी गाँधी घाट लोहदी पर गाँधी जी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं बी0एल0जे0 इण्टर कालेज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नरेश चन्द्र अग्रवाल के चित्र पर माल्यापर्ण  किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!