मिर्जापुर।
खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2300 वें दिन के अवसर पर शनिवार को पौध रोपण एवं पर्यावरण संरक्षण में जन-जन का सहयोग विषयक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के सहयोग से विकसित किये जा रहे, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क एवं औषधीय उद्यान, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा के गेट के बगल में मुख्य अतिथि मोती लाल यादव ने लाल कनेर व फाइकस के पौध का रोपण ग्रीन गुरु के साथ किया। साथ ही छात्र, छात्राओं संग लिली, रजनीगंधा, नाग चम्पा व हेमेलिया के पौध का रोपण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत करने के साथ अभियान का कैप व बैग के साथ नारंगी का पौध भेट किया गया। विशिष्ठ अतिथि को बैज, कैप,बैग के साथ क्रोटोन का पौध भेट किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान, राजापुर मोती लाल यादव तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत सदस्य राजापुर मुनौवर अली रहे।
कार्यक्रम व पौध रोपण के दौरान विद्यालय के शिक्षक, घनश्याम, अवधेश राम, अशोक कुमार, विमल सिंह, उमेश कुमार सिंह, राम अनुज, राम नयन सिंह, मनीष कुमार सिंह व छात्र, अनूप शर्मा, चन्द्र प्रकाश दुबे, शनि, तारकेश्वर तिवारी, संतोष गुप्ता, सत्यम तिवारी तथा छात्राएं, आनन्देस्वरी, रिजवाना, नेहा भारती, साजरुना बानो, मनीषा कुमारी, आँचल पटेल, आकांक्षा कुमारी, सविता कुमारी व चाँदनी कुमारी साथ रही।
साथ ही रविवार को 2301 वें दिन के क्रम में लिली के पौध का रोपण जे.पी. पुरम कॉलोनी पटेल नगर मीरजापुर के अपने आवासीय परिसर के गमले में अभिनव सिंह के सहयोग से किया।