स्वास्थ्य

विश्व स्पाइन दिवस, विश्व ट्रॉमा दिवस व
विश्व एनेस्थीसिया दिवस के उपलक्ष्य मे निःशुल्क न्यूरो स्पाइन परामर्श एवं उपचार शिविर संपन्न

० एपेक्स न्यूरो स्पाइन सेंटर द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क शिविर मे 65 मरीजों का उपचार

मिर्जापुर। 

विश्व स्पाइन दिवस के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल न्यूरो स्पाइन सेंटर द्वारा गर्दन, पीठ, कमर दर्द से पीड़ित रीढ़ की हड्डी की समस्याओं के मरीजों हेतु निःशुल्क परामर्श एवं उपचार हेतु दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। पूर्वांन्चल क्षेत्र के सोनभद्र, बलिया, जौनपुर, भदोई, मिर्ज़ापुर, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, बक्सर, सासाराम, डेहरी, सिवान, डाल्टनगंज, बैढ़न, रीवा आदि जिलों के 140 मरीजों ने परामर्श हेतु ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कराया।

 

दो दिवसीय शिविर मे वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह, डॉ स्वरूप पटेल, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ विवेक त्रिपाठी द्वारा सियाटिका, पैरों मे सुन्नपन, स्लिप डिस्क, रीढ़ की हड्डी मेँ टेढ़ापन, स्कोलियोसिस, सर्वाइकल स्पोण्डेलाइटिस, प्रोलैप्स्ड इंटरवर्टेब्रल डिस्क आदि रीढ़ की हड्डी के रोगों से पीड़ित 65 मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया।

 

साथ ही यथोचित जाँचे एमआरआई, सीटी स्कैन, बोन डेंसिटी एवं खून की जांच सरकारी दरों पर करते हुए न्यूरो रिहैब कंसल्टेंट डॉ सोम्याश्री एवं फिजियोथेरपिस्ट डॉ यूके सिंह द्वारा आवश्यक व्यायामों की निःशुल्क थेरेपी प्रदान की गई। कैंप का संचालन मेडिकल ऑफिसर डॉ परवेश एवं डॉ सुहेल द्वारा नर्सिंग स्टाफ रंजू, स्वाति, आनंद एवं मुमताज़ के सहयोग द्वारा किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!