लखनऊ।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा के महिला पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे को गंभीरता पूर्वक विचार करने के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी करवा चौथ के दिन अपने अपने हाथों पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग मेंहदी से लिखकर जन जन तक पहुंचाने का प्रयास मेंहदी कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्णय लिया है। जिसमे देश भर की सभी महिला एनपीएस कार्मिक सहयोग करेंगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग आज देश के 75 लाख एनपीएस कार्मिकों की सबसे बड़ी मांग बन चुकी है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली की मांग हर पटल से हर पर्व त्यौहार पर गंभीरता पूर्वक विचार करने के लिए लगातार प्रयासरत है। बी पी सिंह रावत ने कहा है कि देश के 75 लाख एनपीएस कार्मिकों की मांग पुरानी पेंशन जिस दिन बहाल होगी वही दिन हमारे लिए बड़ा पर्व त्यौहार होगा, जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही होती तब तक एनपीएस कार्मिकों की आवाज हर पटल से बुलन्द होती रहेगी। मातृ शक्ति का यह कार्यक्रम केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों को बड़ा संदेश देने का काम करेगा और जन जन तक पुरानी पेंशन बहाली की आवाज पहचेगी एनपीएस बाजार आधारित पेंशन है।
देश के लाखो कार्मिकों के लिए एनपीएस काला कानून अभिशाप बन चुका है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों को एनपीएस काला कानून हर हाल मे समाप्त कराना होगा नही तो आने वाले समय में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा देश भर में आंदोलन तेज करेगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला पदाधिकारियों में डा निर्मला, प्राची वैश्य, प्रियंका श्रीवास्तव , योगिता पंत, रेणु डांगला, डा नीलम पांडेय, अवंतिका पोखरियाल ,मृगनयनी सलतूजा, स्मृति दुबे, सपना दुबे, सुषमा पांडेय, अर्चना मिश्रा मुख्य रूप से सहयोग करेंगे।