एजुकेशन

जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियो ने छात्र-छात्राओ को वितरित किये दो हजार टैबलेट व स्मार्ट फोन

मिर्जापुर।
    सरकार द्वारा छात्र-छात्राओ में तकनीकी/डिजिटल क्रान्ति लाने के उद्देश्य से संचालित की गयी टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण योजना के अन्तर्गत शनिवार को केबी  कालेज मुसफ्फरगंज में आयोजित भव्य कार्यक्रम दौरान लगभग दो हजार छात्र-छात्राओ को टैबलेट/स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।
  वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा राम सकल, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या, विधायक छानबे राहुल प्रकाश, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा कालेज के छात्र-छात्राओ को स्मार्ट फोन/टैबलेट का वितरण किया गया।
     सांसद व विधायकगण के द्वारा कहा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओ में डिजिटल/तकनीकी क्रान्ति लाने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओ को यह सुविधा प्रदान की गयी हैं। स्मार्ट फोन व टैबलेट के माध्यम से जहाॅ छात्र-छात्राये/युवा प्रतियोगी परीक्षाओ को आनलाइन देख सकते है आनलाइन कोचिंग की सुविधा ले सकते है तो वही अब प्रतियोगी परीक्षाओ के लिये आवेदन भी कर सकते हैं।
       नगर के तीन महाविद्यालय व दो पालीटेक्निक संस्थान के विद्यार्थी शामिल रहे। परास्नातक कक्षाओं के छात्रों व तकनीकी कक्षाओं के छात्र- छात्राओं को टैबलेट व यूजी के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत दो हजार विद्यार्थियों में टैबलेट व स्मार्ट फोन के वितरण के सापेक्ष केबी कालेज के एमए तृतीय सेमेस्टर के तीन सौ 97 विद्यार्थी व बीएससी तृतीय वर्ष के तीन सौ 59 विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिला। केबी कालेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इसी प्रकार जीडी बिनानी पीजी कालेज के एमकाम तृतीय सेमेस्टर के 80 व बीकाम तृतीय वर्ष के 305 छात्रों को यह लाभ मिला।
केएमपीजी कालेज की छात्राओं को भी लाभ मिला। केएम की प्राचार्य नीलम कुमारी ने बताया कि एमए तृतीय सेमेस्टर की 54 व बीए तृतीय वर्ष की 268 छात्राओं का नाम सूची में है। इसी प्रकार राजकीय पालीटेक्निक के अंतिम वर्ष के चयनित 134 व राजकीय पालीटेक्निक राजगढ़ के 154 छात्र- छात्राओं को इसका लाभ मिला। अवसर पर अपर जिलाधिकरी शिव प्रताप शुक्ल, प्राचार्य केबी कालेज, प्राचार्य बिनानी कालेज के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहेें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!