मिर्जापुर।
आज दिनांक 9.1.2022 रविवार को पंडित महावीर चटर्जी म्यूजिक अकादमी का उद्घाटन नगर के पसरहट्टा स्थित रस्तोगी भवन में संस्थापक पं० महावीर चटर्जी व मुख्य अतिथि डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के निदेशक अमरदीप सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगीत एक सशक्त माध्यम है जो मनुष्य की विचारधारा को विकृत होने से रोकती है। निदेशक रुद्रेश रंजन चटर्जी ने बताया कि अकादमी का उद्देश्य एक ही छत के नीचे गायन, वादन व नृत्य की शिक्षा शास्त्रीय, लोक व पाश्चात्य तरीके से आधुनिक माध्यमों के सहयोग से दी जायेगी। भविष्य में अकादमी में चित्रकला व नाट्य/अभिनय की शिक्षा भी देने की योजना है।
विशिष्ट अतिथि श्री गिरिजाशंकर सविता व मो० रज़ी ने अकादमी की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रदान किये। कार्यक्रम का कुशल संचालन संगीत प्रेमी व समाज सेवी विन्ध्यवासिनी प्रसाद केसरवानी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शैलेन्द्र रस्तोगी ने दिया।
समारोह में प्रभु शंकर द्विवेदी, शोभा श्रीवास्तव, विक्की जैकब, प्रकाश चौरसिया, अरविंद पांडेय, विभूम गुप्ता, अभिषेक सिंह, अपूर्व मुखर्जी, वर्षा चटर्जी, गीता चटर्जी, हार्दिक, अभिषेक, मेधावी, नैना, अनुष्का, प्रतिछि, रुशील इत्यादि उपस्थित रहे।