० एक्शन एड इंडिया एवं यूनिसेफ के सहयोग से चल रहा अभियान
मिर्जापुर।
विकास खंड सीखड़ के प्राथमिक विद्यालय हासीपुर प्रथम में विद्यालय प्रवंधन समिति के सदस्यों, प्रेरकोंं और अभिवावकोंं के साथ सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा में शामिल करना है। एक्शन एड इंडिया के जिला समन्यवक रतन कुमार मिश्रा ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों की पहचान और उनके नामांकन के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा ये दायित्व है कि हम अपनी ग्राम पंचायत में देखें कि कौन से ऐसे बच्चे है जो स्कूल से बाहर हैं और कितने ऐसे बच्चे है जो नियमित स्कूल नही जा रहे है।
कहाकि ऐसे बच्चों की पहचान करके उनको विद्यालय से जोड़े ताकि विद्यालय में उनकी उपस्थिति रेगुलर रहे। उन्होंने एक्शन ऐड़ के महत्वपूर्ण अभियान “बैक टू स्कूल”, सामाजिक सुरक्षा अभियान पर भी प्रकाश डाला। कोरोना पुनः सक्रिय हो गया है, इसलिए कोविड प्रोटोकॉल के पालन हेतु समुचित व्यवस्था बनाने में सामुदायिक सहयोग जरूरी है।
कार्यक्रम में सहायक ज़िला समन्वयक कृपाशंकर ने बैठक में आये सभी लोगो को धन्यवाद देते हुए कहाकि विद्यालय प्रबंधन समिति बच्चो को स्कूल से जोड़ने में अहम भूमिका निभा सकती है। इसलिए हमें एसएमसी को मजबूत बनाना होगा। इस दौरान एक्शन एड इंडिया व यूनिसेफ के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वॉलिंटियर वह विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। स्कूल प्रिंसिपल निशा कुमारी, समिति अध्यक्ष संगीता देवी, प्रेरक मंजू देवी, योगेंद्र सिंह, पार्वती देवी विद्यावती देवी पार्वती देवी समेत कुल 28 लोग उपस्थित रहे।