क्राइम कंट्रोल

चोरी करके भागते समय गृहस्वामी को गोली मारने वाले चोर गिरफ्तार

0 चाँदी के गहने, नगदी और एक देशी तमंचे बरामद
मिर्जापुर।
जिले की कछवा थाना पुलिस/स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी किये गये चाँदी के गहने, ₹ 20 हजार नगद, एक देशी तमंचा नाजायज 12 बोर मय कारतूस के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाईन मे वार्ता कर एएसपी सिटी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दिनांक 06/07 जनवरी की रात्रि में इन अभियुक्तों द्वारा ग्राम पिपरीया महामलपुर में चोरी किया गया थि, जिस पर घर वाले जग गये तो चन्दर बिन्द को गोली मार कर घायल कर सनसनीखेज घटना कारित कर दिये थे।
इस मामले मे थाना कछवा में अपराध संख्या 03/22 धारा 459/380 भादवि पंजीकृत हुआ था।  विवेचना के क्रम मे आज अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी हुयी है। अभियुक्तगण द्वारा जूर्म स्वीकार किया गया है। विवेचना के क्रम मे धारा 411 भादवि की बढोतरी हुयी है। बताया कि अभियुक्तों संतोष उर्फ पकौड़ी बिन्द पुत्र राजनरायण उर्फ संटू, रंगील कुमार उर्फ बिन्द पुत्र धर्मराज उर्फ लम्बू बिन्द, विष्णू उर्फ बंजारा बिन्द पुत्र रमाशंकर उर्फ खनिक बिन्द और ओम प्रकाश बिन्द पुत्र चन्द्र प्रकाश बिन्द समस्तत निवासी पिपरिया महामलपुर थाना कछवा की गिरफ्तारी कटका रेलवे कार्सिंग के पास तिराहे से आज पूर्वाह्न 11.45 बजे की गयी। इनके पास से चोरी किया गया चादी की एक सिकड़ी, चार मीना, एक पायल व 20,000/- रूपये तथा एक देशी तमंचा नाजायज 12 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर नाजायज बरामद किया गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मेंं थाना कछवां से उनि राम स्वरूप वर्मा थानाध्यक्ष कछवा, उनि वीर बहादुर सिंह विवेचक, उनि विनोद कुमार सिंह, हेकां अरविन्द कुमार राय, हेकां बीरबल, हेका श्याम शेर यादव, कांं अजय कुमार, कांं मनीष सिंह और स्वाट टीम से उनि राजेश कुमार चौबे, हेकांं राज सिंह राणा, हेकांं विरेन्द्र कुमार यादव, हेकां राजेश सिंह यादव, हेकां बृजेश कुमार सिंह, कां संदीप राय, कांं संजय वर्मा, कां नीतिन कुमार सिंह शामििल रहे। पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹ 15 हजााारर के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!