प्रयागराज।
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया गया है कि, वंडर सिमेंट साइडिंग राजस्थान से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी संख्या-गाज़ियाबाद+SSB(32349/ET) लोड-BCNHL Loaded= 58+1=5280 ton के इंजन से तीसरे से 17 वां कुल 15 वैगन का उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर के मध्य दिनांक 21.01.2022 रात्रि समय 23.32 पर अवपथन होने सेतीनों लाइन (अप, डाउन एवं तीसरी लाइन) बाधित हो गई है।
घटना के कारण निम्न गाड़ी का निरस्तीकरण किया जा रहा है-
1. निरस्तीकरण-
गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-हज़रत निज़ामुद्दीन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 24.01.2022 को निरस्त रहेगी |
2. पूर्व में सूचित निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, ये गाड़ियाँ अपने नियमित रूट से संचालित होंगी-
1. 12803 विशाखापटनम-हज़रत निज़ामुद्दीन, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 21.01.22 को नियमित रूट पर चलेगी|
2. 18237 कोरबा-अमृतसर, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 21.01.22 को नियमित रूट पर चलेगी|
3. 12707 तिरुपति-हज़रत निज़ामुद्दीन, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 21.01.22 को नियमित रूट पर चलेगी|
4. 20807 विशाखापटनम-अमृतसर, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 21.01.2022 को नियमित रूट पर चलेगी|