सुर सम्राट व भारत रत्न लता मंगेशकर की याद में अपना दल एस ने दी श्रद्धांजलि
नगर विधानसभा अपना दल एस के सभी पदाधिकारियों ने स्वर्गीय लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि
मिर्जापुर।
सोमवार को अपना दल एस के नगर विधानसभा में महामंत्री नमिता केसरवानी के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी ने स्वर्गीय लता मंगेशकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए जिसके उपरांत 2 मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की इसके बाद स्वर्गीय कोकिला बेन के जीवनी के बारे में सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें तथा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी दिए इस अवसर पर नगर विधानसभा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें प्रदेश युवा मंच रामवृक्ष बिन, नगर विधानसभा उपाध्यक्ष सतीश केसरवानी, नगर विधानसभा महासचिव, श्रीमती नमिता केसरवानी, नगर सचिव गीता केसरवानी, नगर महासचिव श्रीकांत केसरी, अल्पसंख्यक मंच के अध्यक्ष मुस्तफा, नगर महिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अग्रहरी , नगर अध्यक्ष श्री रतन जयसवाल , नगर विधानसभा सदस्य रूबी जयसवाल, सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया सचिव शंकर सिंह चौहान ने दी
बालू की ट्रक रास्ते मे फसने से पांच घंटा आवागमन बाधित रहा
हलिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के लालगंज हलिया मार्ग स्थित बसुहरा गांव के पास निर्माणाधीन सुसुवाड़ नाले में पुल के पास ओवरलोड बालू लदी ट्रक रविवार की रात मे फंस गयी जिससे आवागमन बाधित हो गया
मिर्जापुर से हलिया आने जाने वाले बाहनो को कोटा घाट, मझिगवा तिराहे से तथा ददरी रोड से 10 किमी का चक्कर लगा कर हलिया आना जाना पडा लगभग पांच घंटे तक रास्ता बाधित रहा ट्रक को निकालने के लिए दो जेसीबी लगायी गई जिससे बालू खाली कराने के बाद कडी मसक्त के बाद ट्रक को निकाला गया तब जा कर यातायात सुरू हुआ।
माघ माह की सप्तमी को गडबडा धाम मे हजारों भक्तो ने किया दर्शन पूजन
हलिया।
सोमवार को गड़बड़ा धाम स्थित शीतला माता के दरबार में माघ मास की सप्तमी तिथि होने के कारण हजारों भक्तों ने मां के दर्शन पूजन किए है । सुबह मंगला आरती के पश्चात सेवटी नदी मे स्नान करने के बाद मंदिर का कपाट खुलते ही भक्तों का जमावड़ा लग गया जिसके बाद दर्शन पूजन का सिलसिला लगा रहा।
भोर से ही लगभग 10 हजार भक्तों ने मां के दरबार में पहुंचकर दर्शन पूजन कर हलवा ,चुनरी, नारियल भेट चढ़ाया है मान्यता के अनुसार कुछ नव दंपतियों ने सत्यनारायण ब्रत कथा व बच्चों के मुण्डन भी मंदिर परिसर मे कराया तथा दर्शन पूजन के बाद महिलाओं ने श्रृंगार के सामान लकड़ी के एवं बांस के बने बर्तन लाई जलेबी तथा बच्चों ने खिलौना खरीद कर घर को वापस गये।
मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद्र शुक्ल व ज्ञान चन्द शुक्ल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से भक्तों को दर्शन पूजन कराया जा रहा है लगभग 10हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवा कर मन्नतें मागा है। माघ की सप्तमीके कारण भोर से भक्तों का जुमावडा लगा रहा।
करेंट लगने से दो पशुओं की मौत
सक्तेशगढ़।
मड़िहान थाना क्षेत्र के गांव लालपुर नौडीहा में अचानक बिजली का करेंट लगने से दो पशुओं की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रमेश विश्वकर्मा अपनी दो पशु प्रति दिन के भाती आज भी बांधकर भूसा खिला रहे थे कि बगल में बिजली का पोल लगाया गया है जिससे बिजली भी थी रमेश के बताने के अनुसार कोई खम्हा से चिंगारी निकली और बधी दोनों चपेट में आ गई जिसे तुरन्त मौत हो गई।
ग्रामीण मतदाताओं के साथ एसडीएम ने चौपाल लगाया
लालगंज। निष्पक्ष मतदान करने के लिए उपजिलाधिकारी विजय नारायण सिंह सोमवार को रामपुर वासित अली, बामी, रेही, दिघुली गांव में ग्रामीण मतदाताओं के साथ चौपाल लगाया। चौपाल में ग्रामीणों को बताया कि मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त होकर करें। मतदाता जागरूकता करते हुए कहा कि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने पर प्रशासन को सूचित करें।
बामी प्राथमिक विद्यालय में लगाए गए चौपाल में उप जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करें। किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। निर्भय होकर मतदान करें ।उन्होंने मतदाताओं को जागरूक किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह ग्रामीण मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि प्रशासन मतदाताओं के साथ हैं । यदि कोई भयभीत करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी मतदाता प्रशासन को किसी समय सूचित कर सकते हैं।
कथा श्रवण करने से इंसान मुक्ति का साधन प्रशस्त कर सकता है
लहगंपुर। मिर्जापुर क्षेत्र के रेही गांव में चल रहे सप्त दिवसीय श्री मत भागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक पं प़भाशंकर पाठक जी ने कहा कि श्री रामचरित मानस व श्री मत भागवत कथा श्रवण करने से इंसान मुक्ति का साधन प्रशस्त कर सकता है और जन्म मृत्यु से छुटकारा मिल सकता है भक्तों को भागवत कथा का रसास्वादन कराते हुए कथा वाचक पं प़भाशंकर पाठक ने ग्राह और गजेंद्र की कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्राह पुर्व जन्म में हु हु नाम का गन्धर्व था देवल रिषी के श्राप से ग्राह बन गया गजेंद्र को प्यास लगी और सरोवर में पानी पिने लगा और सरोवर के गहरे पानी में जाकर मंथन करने लगा जिससे पानी मटमैला हों गया ग्राह उसी सरोवर में रहता था ग्राह कोधित होकर गजेंद्र का पैर पकड़ लिए और एक हजार वर्ष तक संघर्ष चलता रहा गजेंद्र की पत्नी और बच्चे बहुत कोशिश की गजेंद्र छुड़ाने की पर ग्राह पानी का जीव था और गजेंद्र पृथ्वी का जीव था पानी में गजेंद्र की तागत काम नहीं कर रहा था तब गजेंद्र ने हे गोविन्द हे गोपाल का ध्यान किया ग रुण पर सवार होकर भगवान विष्णु ने चक़ सुदर्शन से पहले ग्राह का उद्धार किया और गजेंद्र को छुड़ाया इस अवसर पर कैलाश पान्डे शेषधर सुशील दुबे श्रीराम पान्डे बुद्धि नारायण राकेश आदि लोग उपस्थित रहे।
कोटेदारों के खाद्यान्न निकासी को अवरुद्ध करते हुए गोदाम का गेट किया बंद
लालगंज(मीरजापुर)।
स्थानीय विपणन केन्द्र में धान खरीद केंद्र खोला गया है। सोमवार को धान तौल कराने को लेकर दर्जनो की संख्या में केन्द्र पर पहुंचे किसान आक्रोशित हो गए। कोटेदारों के खाद्यान्न निकासी को अवरुद्ध करते हुए गोदाम का गेट बंद कर दिए। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने किसानो को समझा कर बंद गेट को खोलवाया तब खाद्यान्न की निकासी शुरु हो पाई।
लालगंज विपणन केन्द्र पर स्थित राजकीय धान क्रय केन्द्र पर आने वाले किसानो का आरोप है कि बीस दिन से क्रय केन्द्र का चक्कर लगाने के बाद भी धान की तौल नही की गई। किसानो ने बताया कि शुक्रवार से तौल बंद था, सोमवार को धान तौल की प्रक्रिया शुरु हुई तो बीस दिनो से धान तौल कराने का इंतजार कर रहे किसानो का धैर्य जबाब दे दिया। किसानो ने कोटेदारों के खाद्यान्न निकासी का कार्य अवरुद्ध करते हुए मुख्य गेट को बंद कर दिया।केन्द्र प्रभारी दशरथ लाल की अनुपस्थिति में विपणन केन्द्र पर तैनात कर्मचारियो ने प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया को जानकारी दिए।
पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने आक्रोशित किसानो को समझा कर उन्हें शांत किया। इसके बाद खाद्यान्न की निकासी शुरु हो पाई।
इस अवसर पर अमर बहादुर, अरुण कुमार सिंह, बेनी माधव सिंह, रमा कांत सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अभयराज, मनोज, रंजना सिंह, योगेन्द्र, जयप्रकाश, ओमप्रकाश, अखिलेश पांडेय, राम जतन, लाल दास सिंह, संजय सिंह, श्याम मुरारी सिंह, विजय शंकर तिवारी आदि किसानो ने बताया कि बीस दिनो से धान तौल कराने को लेकर हलाकान हो रहे है।
ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल चालक गंभीर
जिगना। थाना क्षेत्र के भिटरिया गांव के सामने जिगना – मिश्रपुर मार्ग पर सोमवार को पांच बजे ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल को पी एच सी सर्रोंई मे भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। इसी थाना क्षेत्र के भिलगौर गांव निवासी मुन्नालाल 32 पुत्र नन्हकूराम हरगढ़ बाजार से वापस लौट रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के धक्के से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रधान प्रतिनिधि बृजेश मिश्रा एवं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उसे दवा इलाज के लिए भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज ने बताया कि ट्रैक्टर कब्जे मे लिया गया है।
रमाशंकर सिंह पटेल को पुनः प्रत्याशी घोषित किए जाने पर कार्यकर्ताओ में हर्ष
अहरौरा (मिर्जापुर)। रमाशंकर सिंह पटेल को मडिहान विधानसभा के पुनः भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओ मे खुशी की लहर है। अहरौरा मण्डल के पूर्व मण्डल अध्यक्ष सतीश चंद्र केशरी व अंजनी जायसवाल के नेतृत्व मे सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे का मुह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया व शीर्ष नेतृत्व का कार्यकर्ताओ के विधायक पर विश्वास जताने पर धन्यवाद दिया। मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष मनोज सोंनकर, कृष्णा तिवारी, मण्डल मंत्री बाल गोबिंद, पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष देवी प्रसाद सेठ, गोपाल दास केशरी, सेक्टर संयोजक आशुतोष गिरीगिरी, पुर्व जिला उपाध्यक्ष पंकज सोनकर रहे। कार्यकर्ताओ ने भारी मत से प्रत्याशी को जिताने का भी संकल्प लिया।
दो बाइको की टक्कर में दो घायल, एक गंभीर
अहरौरा (मिर्जापुर)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सोमवार को दिन में दो बाइको की हुई टक्कर में दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक व्यक्ति को इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार अहरौरा थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी गोलू पुत्र स्व0 अनिल उम्र 16 वर्ष एवं अमित पुत्र कल्लू उम्र 20 वर्ष कुछ काम से बरबकपुर अदलहाट गये हुए थे और वहां से वापस घर को लौटते समय वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित बरबकपुर के पास ही पीछे से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दिया जिससे अनिल एवं अमित दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भिजवाया, जहां पर चिकित्सको नेअमित पुत्र कल्लू की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया।
चार पहिया वाहनों से हसीन वादियों का लुत्फ उठाना अहरौरावासियों पर पड़ेगा भारी
० स्टेट हाईवे पर पर एक और टोल प्लाजा से वसूले जाएंगे टैक्स
अहरौरा (मिर्जापुर)। एस एच 5 पर टोल नाका शुरू करने से पूर्व सोमवार को लखनऊ से आई जांच टीम ने मौके की स्थिति का जायजा लिया। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही टोल पर वसूली शुरू हो जाएगी। जो अहरौरावासियों के लिए बोझ बन जाएगा। चंद्र मिनटों का रास्ता अहरौरा क्षेत्र के पर्यटन स्थल पर आए दिन स्थानीय लोग परिवार व रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने के लिए चार पहिया वाहनों से जाते हैं, इसके लिए भी अब उन्हें टैक्स भरना पड़ेगा। निर्माणाधीन टोल नाका से आगे होकर क्षेत्र के विहंगम पर्यटन स्थल लखनिया दरी जल प्रपात, चुनादरी जल प्रपात, भलदरिया ,सूखदरिया, सारादह, वाटर पार्क सहित अन्य पर्यटन स्थल पर जाने जाने के लिए सैलानियों को जाना पड़ेगा। टोल प्लाजा क्रास करने का सीधा असर असर स्थानीय सैलानियों के जेब पर पड़ेगा। स्टेट हाईवे अथारिटी द्वारा टीम गठित कर जांच कराई जाती है। जिसके बाद टोल नाकों पर वाहनों से वसूली शुरू होती है।