मिर्जापुर।
मंगलवार को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने संरक्षा, समयपालनता, बजटीय आवंटन के उचित प्रयोग और व्यय नियंत्रण संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए समीक्षा बैठक की। बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष और प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और मुख्यालय और मंडलों के अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में संरक्षा संबंधी मुद्दों की समीक्षा करते हुए, महाप्रबंधक ने कहा कि ट्रेन संचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों की नियमित काउंसलिंग और अपडेट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का कर्तव्य है कि रेलवे बोर्ड और मुख्यालय से प्राप्त निर्देश फील्ड स्टाफ तक पहुंचे और उन्हें ठीक से समझा जाए।
बैठक के दौरान रेल समपारों के स्थान पर निर्मित हो रहे रोड अंडर ब्रिजों और ओवर ब्रिज कार्यों, लेवल क्रॉसिंगो पर संरक्षा, रेल समपारों पर बूम तोड़ने की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण, एवं मालगाड़ियों के खुले गेटों के कारण ओएचई और सिगनल मास्ट आदि के टूटने की घटनाओं के संबंध मे चर्चा हुई।
बैठक में महाप्रबंधक ने उत्तर मध्य रेलवे में मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की वार्षिक समयपालनता को 80% से ऊपर बनाए रखने के लिए अधिकारियों को बधाई दी और इसको वित्त वर्ष के शेष समय में और बेहतर करने के लिए एसेट फेलियर की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए महाप्रबंधक ने मंडलों को निर्देश दिए।
इसी क्रम में महाप्रबंधक ने वर्तमान वित्त वर्ष के बचे हुए समय में आवंटित बजट के समुचित प्रयोग के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया और साथ ही उन्होंने अवांछित व्यय के नियंत्रण पर भी बल दिया।
बैठक में रेल दावा अधिकरण में लंबित मामलो में समय पर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने, माननीय सांसदों और विधायकों से प्राप्त संदर्भों का त्वरित उत्तर प्रदान करने , मानव संसाधन प्रबंधन रेल कर्मियों की पदोन्नति संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की गई।