विधानसभा चुनाव 2022

शत प्रतिशत पोलिंग पाटिर्यो की बसो की की जायेगी रवानगी, जिलाधिकारी ने जनपद के प्राइवेट स्कूलों के प्रबन्धको के साथ बैठक कर सहयोग करने की की अपील

मीरजापुर।  जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि निवार्चन आयोग के दिशा निदेर्श के क्रम में जनपद में चुनाव कायर् में लगाये गये शत प्रतिशत पोलिंग पाटिर्यो को उनके मतदान स्थल तक बसो से ही भेजा जायेगा। उन्होने कहा इसके लिये बसो की पयार्प्त मात्रा में व्यवस्था की जा रही हैं। बसो की व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रबन्धको/प्राधानाचायोर् के साथ बैठककर मतदान के महापवर् में सहयोग करने की अपील की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्कूल प्रबन्धक व प्राचायर् अपने स्कूलो के बसो को मतदान कायर् में भेजने के साथ ही बस नम्बर, सीट क्षमता, ड्राइवर का नाम, व मोबाइल नम्बर तथा निवार्चन आयोग द्वारा निधार्रित बस किराया को आनलाइन पेंमेट करने के लिये खाता नम्बर, बैंक का नाम, आई एफ सी कोड का विवरण भी स्पष्ट अक्षरो में लिखकर सम्भागीय परिवहन अधिकारी को उपलब्घ करा दंे। उन्होने कहा कि इस कायर् में किसी भी प्रकार की हिलाहवाली बदार्शत नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि सभी बसो में जी0पी0एस0 भी लगाया जायेगा। उन्होने कहा कि आर0टी0ओ0 के द्वारा भेजे गये निदेर्श के अनुसार निधार्रित तिथि अपने बसो को राजकीय पालीटेक्निक में भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी लोग निवार्चन कायर् में सहयोग की भावना के साथ अपना सहयोग प्रदान करें। असवर पर मुख्य विेकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, ए0आर0टी0ओ0 विजय कुमार सिंह सभी स्कूलों के प्रबन्धक व प्राचायर् उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!