विधानसभा चुनाव 2022

‘छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करो मतदान’ के उद्घोष संग नन्हे मुन्नो ने निकाली रैली

0 वोट फॉर यूपी की मानव संरचना बना कर लोगों को किये जागरूक 
मिर्जापुर। 
शनिवार को डैफोडिल पब्लिक स्कूल नारघाट के बच्चों ने प्रतिज्ञा ली कि वे समाज के उस वर्ग को जागरूक करेंगे, जिन्हें अपने मतों का अधिकार ही नहीं पता है। 7 मार्च को जिले में सातवां चरण का मत पड़ना है। इसी को मद्देनजर रखते हुए डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर अपराजिता सिंह व  अमरदीप सिंह तथा प्रधानाचार्य दरक्षा मेहरून के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली विद्यालय से होती हुई शहीद उद्यान नारघाट तक गई। वहां उन्हें शपथ भी दिलाई गई कि कोई भी घर में होगा या बाहर में हो मतदान के लिए छूटेगा नहीं व सभी अपने मतों का प्रयोग करेंगे। अपने प्रदेश को सही नेतृत्व की सरकार दिलाने में सहयोग करेंगे। रैली में बच्चों के साथ साथ शिक्षकों नेभी भरपूर उत्साह पूर्वक नारे लगाए। रैली के बाद बच्चों ने वोट फॉर यूपी की संरचना बना कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। रैली को सफल बनाने में शिक्षिका नम्रता, सुप्रिया, आशा, प्रीति, सरोज, ओसामा, निधि, गौरव, पूजा, ब्यूटी, रोहिणी व फैमीदा, मीना का सहयोग रहा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!