0 कमल को वोट देकर करें योगी जी का सहयोग: नन्दी
0 भाजपा प्रत्याशी पंडित रत्नाकर मिश्र के समर्थन में व्यापारियों के साथ किया संवाद
0 रोड शो में शामिल हुए मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
0 मतदाताओं में दौड़ रहा हिंदुत्व का अंडर करेंट: नन्दी
मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, व्यापारी एवं वैश्य समाज के नेता नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी पंडित रत्नाकर मिश्रा के समर्थन में व्यापारियों और वैश्य समाज के लोगों के साथ संवाद किया। वहीं रोड शो में शामिल होकर शहर की जनता व व्यापारियों से कमल के निशान वाला बटन दबा कर भाजपा प्रत्याशी पंडित रत्नाकर मिश्रा को विजई बनाने की अपील की।
कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी उत्सव वाटिका में आयोजित सर्व समाज सर्व व्यापार मंडल की बैठक में शामिल हुए। मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि पूर्वांचल का स्वर्णिम युग आ गया है। पिछले 8 साल से कायाकल्प की यात्रा शुरू हुई है और अब इसने रफ्तार पकड़ी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, काशी विश्वनाथ कारीडोर और मां विंध्यवासिनी के दरबार में प्रस्तावित विंध्य कॉरिडोर विकास की बयार का ही परिणाम है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि भाजपा सरकार में आज गुंडों, माफियाओं और बदमाशों की शामत आ चुकी है। व्यापारी निश्चिंत होकर बिना किसी डर के अपना व्यापार कर रहे हैं। कहा कि पूर्वांचल को भारत का सबसे उन्नत इलाका बनाने की एक मात्र गारंटी कमल का फूल है। यशस्वी प्रधानमंत्री का वचन है, मुख्यमंत्री योगी जी का निर्णायक प्रादेशिक नेतृत्व है।
बोले: माफिया मुक्त पूर्वांचल के लिए भाजपा को वोट दें
मंत्री नन्दी ने कहा कि तीव्र विकास, सबके उत्थान, माफिया मुक्त पूर्वांचल के लिए एक एक वोट बीजेपी और साथियों को देकर विकास यात्रा जारी रखें। प्रदेश का हर छोटा और बड़ा व्यापारी आज बेखौफ होकर अपना काम कर पा रहा है। सारे गुंडे और माफिया या तो जेल में है, मारे गए या फिर प्रदेश छोड़ कर ही भाग गए हैं। फिरौती करने वाले, कब्जा जमाने वालों पर योगी सरकार के बुलडोजर का प्रभाव आप देख और महसूस कर रहें हैं। मैंने खुद भी भयमुक्त व्यापार, दुकानदारी और कारोबार के लिए लगातार अभियान चला रक्खा है, जिसे आप जानते हैं। एक – एक वोट मोदी-योगी की जोड़ी को देना ही है और ये मुझे पूरा यकीन है। मंत्री नन्दी ने कहा कि किसी को सक सुभा नहीं होनी चाहिए। बीजेपी, मोदी योगी की जोड़ी फिर से बंपर जीत हासिल करने जा रही है। इस बार भी 300 सीटों से कम नहीं आएगी, विरोधी चाहें तो लिख कर रख लें।
इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी, जिला महामंत्री संतोष गोयल, नामित पार्षद अलंकार जायसवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के पदाधिकारी लालू मित्तल, राकेश जैन, अजय केसरी, रमेश अग्रहरि, चंचल गुप्ता, शीशपाल गर्ग आदि मौजूद रहे।
नगर भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाने की अपील की
व्यापारियों के साथ संवाद के बाद मंत्री नन्दी भाजपा प्रत्याशी पंडित रत्नाकर मिश्रा के समर्थन में आयोजित रोड शो में शामिल हुए। रोड शो संकट मोचन मंदिर से शुरू होकर खजांची चौराहा, घंटाघर, बसनही बाजार, नगर का भ्रमण करते हुए पार्टी कार्यालय, पंसारी टोला पर संपन्न हुआ।
कसरट्टी कोतवाली सिटी के पीछे कसेरा समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री नन्दी शामिल हुए। अग्रसेन भवन में उमर वैश्य समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते हुए भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाने की अपील की।