विधानसभा चुनाव 2022

मिर्जापुर: रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल ने सजाया है पिंक बूथ

0 वैवाहिक उत्सव की तरह सज़ा है मतदान केंद्र
0 सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने की मची है होड़

मिर्जापुर।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जहां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त कार्मिक एवं अधिकारी मतदान को एक उत्सव के रूप में मना रहे हैं वहीं सामाजिक संगठन भी इस उत्सव में तन मन धन से आहुति देने में जुट गए हैं मिर्जापुर में 396 नगर विधानसभा के बूथ संख्या 293 को रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल ने सखी बूथ यांनी पिंक बूथ के रूप में तैयार किया हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि बूथ को गुलाबी रंग से सजाया गया हैं। और इस बूथ पर केवल महिलाएं ही पोलिंग का कार्य कराएंगी। बूथ के अंदर ठंडा पानी, टेन्ट, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, सेल्फी पॉइंट आदी कि व्यवस्था क्लब की ओर से किया गया हैं। selfie पॉइंट की खिड़की पर मतदान करके निकलने के बाद महिला पुरुष मतदाता काफी उत्साह और जोश के साथ सेल्फी और फोटो भी खींच रहे हैं उनके अंदर एक उत्साह है।

क्लब सचिव मयंक गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व बेला पर महिला सशक्तिकरण को बल देने के उद्देश्य से आज क्लब ने इस पिंक बूथ को तैयार किया हैं। अध्यक्ष संजय सिंह गहरवार राष्ट्रहित में सभी से मतदान की अपील कर रहे हैं।

रोट्रेक्ट अध्यक्ष अपूर्वा शुक्ला, आदित्य सिंह, शिवांगी गुप्ता, अजय जायसवाल, शुशील केशरवानी, अमित केशरवानी, शुभम जायसवाल, दीपक अग्रवाल, अतुल कुशवाहा, प्रियांशु अग्रवाल, प्रखर गुप्ता, दिनेश सिंह, अंश वर्मा, आदित्य वर्मा आदि सदस्य शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!