विधानसभा चुनाव 2022

मिर्जापुर में 58.97 प्रतिशत हुआ मतदान, जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियो कर्मचारियों को शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने पर दी बधाई

मीरजापुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 जनपद में शान्तपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारियो कर्मचारियो, पुलिस अधिकारियो, मतदान कार्मिको को बधाई देते हुये धन्यवाद भी किया। शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में मीडिया प्रतिनिधियो, मतदाताओ को भी उनके सहयोग के लिये बधाई दी।

जनपद में आज मतदान समाप्ति तक कुल 58.97 प्रतिशत मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें विधानसभा 395-छानबे मे 56.38 प्रतिशत, विधानसभा 396 मीरजा (नगर) में 55.24 प्रतिशत, विधानसभा 397 मझवा में 60.26 प्रतिशत, विधानसभा 398 चुनार में 60.70 प्रतिशत, विधानसभा 399 मड़िहान में 62.25 प्रतिशत कुल जनपद में 58.97 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक बूथो पर भ्रमण कर व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया

मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी भी क्षेत्रो में रहे भ्रमणशील

आदर्श एवं सखी बूथो की मतदाताओ द्वारा की गयी सराहना, बनाया गया कोविड-19 हेल्प डेस्क

मीरजापुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 शान्तिपूर्ण सम्पन्न करोन के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार, उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, जनपद के विभिन्न विधानसभा के अन्तर्गत भ्रमण करते हुये बूथो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक भी जनपद के अपने-अपने विधानसभाओ में भ्रमण कर शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिये भ्रमणशील रहें। प्रातःकालीन निर्धारित समयानुसार सभी बूथो पर माकपोल, अभिकर्ताओ की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया तदुपरान्त निधारित समय से लगभग सभी बूथो पर मतदान प्रारम्भ हुआ।
निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण व्यवस्था मतदान कराने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री अमरेन्द्र कुमार वर्मा सहित सभी रिटर्निंग आफिसर, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रो में भ्रमण कर बूथो की निगरानी करते रहें।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण कुमार लक्षकार प्रातः लगभग 07 बजे निकलकर बूथो का भ्रमण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ नगर विधानसभा अन्तर्गत ए0एस0 जुबली इण्टर कालेज, सैम्फोर्ड इण्टर कालेज, शिवपुर, घमहापुर, अकोढ़ी के बूथों का निरीक्षण किया गया।
तदुपरान्त छानबे विधानसभा अन्तर्गत विजयपुर, महुगढ़ी, लहुरियादह, प्राथमिक विद्यालय देवहट, ड्रमनगंज तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवहट, ड्रमनगंज, प्राथमिक विद्यालय पवारी कला, प्राथमिक विद्यालय बंजारी कला तथा चुनार विधानसभा अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मंगरहा, पाहू एवं मझवा विधानसभा अन्तर्गत महात्मा गांधी इण्टर कालेज कछवा में स्थापित बूथो का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित पोलिग कार्मिको, अभिकर्ताओ तथा मतदाताओ से व्यवस्थाओ के बारे में बात चीत कर जानकारी ली।

जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श मतदान केन्द्र, सखी मतदान केन्द्र, बनाया गया था जिसका मतदाताओ के द्वारा सराहना की गयी। इसी प्रकार जनपद के समस्त बूथो पर दिव्यांग मतदाताओ के लिये रैम्प के साथ-साथ व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गयी थी जिससे दिव्यांग मतदाताओ के द्वारा जिला प्रशासन के व्यवस्थाओ की सराहना की गयी।
इसी प्रकार आदर्श बूथ, सखी बूथ सहित कई बूथो पर वोटर सेल्फी प्वाइंट बनाये गये थे जिस पर मतदाताओ के द्वारा अपना वोट डालने के बाद सेल्फी प्वाइंट जाकर सेल्फी भी ली गयी। सभी मतदान केन्द्रो पर कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया था जहाॅ पर आने वाले मतदाताओ के टेम्प्रेचर की जाॅच की गयी तथा कोविड-19 के दिशा निर्देशो का अनुपालन भी सुनिश्चित कराया गया।

कमिश्नर एवं डीआईजी ने अतिसंवेदनशील, संवेदनशील एवं बल्नरेबल पोलिंग बूथों का निरीक्षण 
मिर्जापुर। 
विधानसभा सामान्य निर्वाचन के सप्तम चरण के मतदान के दौरान सोमवार को निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराने हेतु आयुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्र एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा मय पुलिस फोर्स के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं मतदान ड्युटी में कार्यरत कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।  ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कई अतिसंवेदनशील संवेदनशील एवं बल्नरेबल पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। और उन्होंने आस-पड़ोस के ग्रामीणों से भी बातचीत की। उन्होंने मतदाताओं से पूछा की वह किसी के दबाव में या कहने पर तो वोट नहीं डालते हैं। कोई प्रलोभन तो नहीं दे रहा है।
मतदान के दौरान पुलिसकर्मियों को आया हार्ट अटैक
अहरौरा (मिर्जापुर)। प्राथमिक विद्यालय में ड्यूटी में लगे सिपाही का बिपी बढने से बूथ पर चक्कर आने से बेहोश हो गया।  मदन लाल श्रीवास्तव कानपुर जनपद के चौबेपुर थाना में पुलिसकर्मी है। मड़िहान क्षेत्र के अहरौरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोला कन्हैया लाल बुथ में तैनात था। जिससे दिन सोमवार को मतदान के समय मदन कुमार श्रीवास्तव को अचानक से तबियत बिगड़ गई। अन्य तैनात पुलिसकर्मियों ने सिपाही को तत्काल सीएचसी लाया गया, जहा उपचार के दौरान डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सुरक्षित बताया। वही पुलिसकर्मियों ने परिजनों को अपने सही होने का दी जानकारी।
रिजर्व पीठासीन की ड्यूटी के दौरान ग्रीन गुरु ने किया पौध रोपण
मिर्जापुर।
    7 मार्च 2022 को 2443 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2443 वें दिन के क्रम मे विधान सभा चुनाव 2022 के रिजर्व पीठाशीन अधिकारी 396 मीरजापुर की ड्यूटी करने के दौरान तहसील परिसर में लिली के पौध का रोपण पी 1 आशीष कुमार दुबे, पी 3 देवी शंकर, रिजर्व पीठासीन आदित्य कुमार जायसवाल, रिजर्व पीठासीन कमलेश कुमार चौधरी, रिज़र्व पीठासीन राम शकल यादव व अन्य लोगो के साथ किया।
 इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने हेमन्त मिश्रा व विभा मिश्रा को एलोवेरा का पौध उपहार स्वरूप देने के साथ तहसील परिसर मीरजापुर में सदर व मझवां विधान सभा के रिजर्व पोलिंग पार्टी के सदस्यों को पेड़ पौधों की जानकारी प्रदान करते हुए, जागरूक करने के साथ बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

लाठी, बैसाखी के सहारे और ठेले पर बैठकर मतदान केंद्रों पहुंचे दिव्यांग

मिर्जापुर। 

मिर्जापुर। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों से संबंधित दिव्यांग एवं अशक्त मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था चुनाव से पूर्व जी की गई थी इसके बावजूद सोमवार को मतदान केंद्रों पर लाठी व बैसाखी के सहारे तो कोई ठेले पर बैठकर मतदान करने के लिए मतदाता पहुंचा। धनदेई 75 वर्ष प्राथमिक विद्यालय अहरौरा बुथ संख्या 272 पर ठेला पर बैठाकर लायी गयी। पहाड़ी  विकासखंड के नेवनिया प्राथमिक विद्यालय पर बूथ संख्या 307 पर देखने को मिला कि 80 वर्षीय मतदाता लालमणि देवी अपनी नतिनी के साथ हाथ में डंडा ले कर मतदान करके बाहर निकल रही थी।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सहित प्रत्याशियों एवं समाजसेवियों ने किया मतदान

मिर्जापुर। जिले में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सेंट मेरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। कहा कि जिले की पांचों सीट भाजपा गठबंधन जीतने जा रही है। पिछले 5 वर्षों में विकास की दृष्टि से देखें, तो बाण सागर, जल जीवन, मेडिकल कॉलेज आदि विकास की श्रृंखला को देखते हुए भाजपा गठबंधन की जीत सुनिश्चित है।

कालीन निर्यातक एवं सपा नेता मोहम्मद परवेज खान, आम आदमी पार्टी के मड़िहान प्रत्याशी इंजीनियर राजन सिंह पटेल, समाजसेवी मृत्युंजय सिंंह उर्फ डब्बू वरिष्ठठ ए आर पी आलोक जौहरी, शिक्षाविद एवं भारतीय जनताा युवा मोर्चाााा के जिला मंत्री इंजीनििियर विवेक बरनवाल आदि ने अपने भूतों पर मतदाान किया एवं लोगों कोोो मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित भी किया। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!