स्वास्थ्य

सीआर्म मशीन से अब विंध्य एवं निकटवर्ती क्षेत्रवासी हड्डी टूटने पर होगा सटीक ऑपरेशन

0 शल्य चिकित्सा की सुगमता हेतु सीआर्म एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल को हुआ समर्पित
मिर्जापुर। 
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल चुनार मे विभिन्न जांच एवं चिकिसीय प्रक्रियाओं, सर्जरी को सुगम, सटीक एवं गुणवत्ता पूर्ण बनाने के उद्देश्य से ट्रस्ट के चेयरमैन एवं ट्रस्टी डॉ एसके सिंह द्वारा ऑपरेशन थिएटर मे सी आर्म मशीन का उदघाटन किया। एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट के डीन प्रो सुनील मिस्त्री, ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य एसएस गोपी, शल्य एवं शालाक्या विभाग के सर्जन, इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ तपन मण्डल, सर्जन डॉ यू के पटेल, काय चिकित्सक डॉ प्रमोद, डॉ अमित एवं डॉ विनोद की उपस्थिति मे चेयरमैन एवं वरिष्ठ हड्डी रोग सर्जन डॉ एसके सिंह ने सीआर्म मशीन एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एवं हॉस्पिटल चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रधानाचार्य प्रो. ए.के. सोनकर को ग्रामीण क्षेत्रों मे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ एवं उच्चकोटि चिकित्सीय शिक्षा प्रदान करने हेतु एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं इंस्टीट्यूट को समर्पित की।
सीआर्म मशीन की स्थापना से अब विंध्य एवं निकटवर्ती क्षेत्रवासी हड्डी टूटने पर सटीक ऑपरेशन अथवा किसी वाह्य वस्तु जो अंदर चली गई हो या गले मे फंस गई हो उसे एस्पाईरेशन द्वारा खोज कर सर्जरी द्वारा निकालने आदि की नवीनतम तकनीकी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट के डीन प्रो मिस्त्री ने बताया कि आगामी शैक्षिक सत्र 2022 मे आरंभ होने वाले इमरजेंसी ट्रौमा एवं ओटी टेकनीशियन डिप्लोमा पाठ्यक्रम के छात्रों को ओटी मे सीआर्म मशीन सहित अन्य आधुनिक मशीनों जैसे एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्सरे आदि सुविधाओं से छात्रों को उनके प्रशिक्षण एवं कैरियर मे एक नया आयाम प्राप्त होगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!