0 वर्षों से क्षेत्र में शादी कराने का झांसा देकर करती थी गोरखधंधा
मड़िहान, मीरजापुर।
राजगढ़ चौकी क्षेत्र के भागलपुर गांव की आधा दर्जन महिलाओं द्वारा शादी का झांसा देकर पैसा ठगने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार राजगढ़ क्षेत्र के दर्जनो गावो में शादी व्याह करने का महिलाओं ने फर्जी संगठन तैयार किया था गैर जनपद के युवाओं की शादी कराने के नाम पर धड़ल्ले से ठगी कर रही थी दर्जनो मामले पुलिस के पास आये लेकिन पुलिस अभी तक केवल समझौता कराकर भेज देती थी।
मंगलवार को अलीगढ़ जनपद के बदला थाना क्षेत्र स्थित बाबूपुर गांव निवासी महेन्द्र सिंह व पंकज सिंह ने राजगढ़ पुलिस चौकी पर तहरीर देकर चौखड़ा गांव के मजरा धनावल निवासी पुष्पा देवी महिमा संगीता ज्योति निशा प्रियंका ने पीड़ित के भाई गणेश की शादी कराने के लिए बुलायी थी, जहां जालसाजी करने वाली महिलाओं द्वारा लड़के पक्ष के लोगों से अलग-अलग खातों में 80 हजार रूपया ट्रांसफर करा लिया था। पैसा लेने के बाद जालसाज महिलाएं घर छोड़कर फरार हो गयी।
फोन से संपर्क करने पर 25 हजार रुपए की मांग की गयी, जिस पर महिलाओं के खिलाफ ठगी करने के संबंध में राजगढ़ चौकी पर पीड़ित ने तहरीर दी। मामले का संज्ञान में लेते हुए चौकी प्रभारी अवधेश सिंह मय फोर्स भागलपुर गांव पहुंचे जहां ठगी करने वाली महिलाओं ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया चौकी प्रभारी की सूचना पर मड़िहान थाना के सब इंस्पेक्टर सर्वानंद सिंह महिला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर महिलाओं को गिरफ्तार कर मड़िहान थाने लाये जंहा पूछताछ के बाद सभी आरोपित महिलाओं को धारा 323, 504, 506, 420, 406 के तहत जेल भेजा गया।