स्वास्थ्य

4 से 18 मई तक आयुष्मान पखवाड़ा: सभी हेल्थ वैलनेस सेंटरों पर बनेगा आयुष्मान कार्ड

0 आयुष्मान कार्ड विहीन लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आयुष्मान पखवाड़ा

0 4 से 18 मई आयुष्मान पखवाड़ा में सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनना सुनिश्चित हो- जिलाधिकारी

भदोही।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश क्रम में आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से अच्छादित आयुष्मान कार्ड विहीन लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु दिनांक 4 मई से 18 मई 2022 तक विशेष अभियान “आयुष्मान पखवाड़ा चलाए जाने हेतु डीपीआरओ बालेश्वर धर द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक हुयी।

बैठक में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.जे.सी सरोज ने बताया कि 4 मई से 18 मई तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है जिसमें आयुष्मान भारत योजना के ऐसे पात्र लाभार्थियों जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है को चिन्हित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था की गई है। पूर्व में भी इस प्रकार के विशेष अभियान संचालित किए गए हैं जिनमें बड़ी संख्या में लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। उन्होंने इस बिंदु पर विशेष बल दिया कि लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। सभी हेल्थ वैलनेस सेंटर,पंचायत भवन, आंगनबाड़ी सेंटर पर कैंप लगाकर लाभार्थियों को मुफ्त में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा एवं अंत्योदय कार्ड धारकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। जनपद भदोही में 33000 परिवार सूचित हैं जिनका आयुष्मान कार्ड बनना है।

जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों विशेष रूप से पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों से आयुष्मान पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की गई है। लक्षित लाभार्थियों की ग्रामवार/वॉर्डवार सूची ग्राम सभा वार्ड के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है तथा स्थानीय आशाओं को भी उपलब्ध करा दिया गया है। आशा द्वारा गांव /वार्ड की चिन्हित लाभार्थी परिवारों को कैंप स्थल के संबंध में जानकारी दी जाएगी तथा यह भी बताया जाएगा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आधार कार्ड एवं राशन कार्ड कैंप में ले जाना अनिवार्य है। प्रत्येक कैंप हेतु वी एल इ की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है तथा आवश्यकतानुसार कैंप में निकट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आरोग्य मित्र की भी ड्यूटी लगाई गई है।

अभियान की सफलता हेतु एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है जिसमें पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास विभाग, आईसीडीएस विभाग आदि के नोडल अधिकारी शामिल किए गए हैं। टास्क फोर्स द्वारा अभियान के दौरान प्रतिदिन उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विभिन्न विभागों के फील्ड कर्मियों द्वारा क्षेत्रीय आशा के साथ समन्वय स्थापित करते हुए लक्षित लाभार्थियों को कैंप की नियत तिथि एवं स्थान पर आयुष्मान कार्ड कैम्प में जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है । प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक /सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में टीम बनाई गई है जो कार्य योजना के अनुसार अभियान को संचालित करने हेतु उत्तरदाई होंगे। टीम द्वारा निर्धारित तिथि एवं स्थल पर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आवश्यक संसाधन की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी यदि किसी गांव वार्ड में लक्षित लाभार्थियों की संख्या 50 से अधिक है तो वहां एक से अधिक दिवसों में कैंप लगाया जाए तथा एक ही तिथि को उस गांव वार्ड में भिन्न-भिन्न स्थलों पर दो कैंप लगाए जाएं।

कैंप का आयोजन किसी सार्वजनिक स्थल जैसे पंचायत भवन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय आई पर किया जाएगा। लक्षित परिवारों को प्रेरित करते हुए कैंप में लाने तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने पर आशा को प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। अभियान के उपरांत अभियान में बनाए गए कुल आयुष्मान कार्ड की संख्या के आधार पर आशा व आरोग्य मित्रों के प्रोत्साहन राशि के भुगतान हेतु आवश्यक धनराशि साचीज द्वारा जनपदों को उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस अभियान की उपलब्धियों की प्रतिदिन समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिक से अधिक लक्षित परिवारों में कम से कम एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड अवश्य बन जाए।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि आयुष्मान पखवाड़ा में सभी पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनना सुनिश्चित हो जिससे कि उनको उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सके। बैठक में आयुष्मान भारत से डॉ.मनीष कुमार, शैलेंद्र प्रताप सिंह ,आशीष श्रीवास्तव आरोग्य मित्र से अर्जुन जयसवाल, डॉ. अनिल, डॉ स्वप्निल सिंह, डीआईओ डॉ. पंकज कुमार सहित सभी प्रभारी चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!