सोनभद्र।
रेल प्रशासन द्वारा निम्न गाड़ियों की आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन की अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
गाडियों का आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन:-
1. गाड़ी सं. 15074 टनकपुर-सिंगरौली प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 09.05.22 से 30.05.22 तक (प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार) चोपन तक ही जाएगी (चोपन- सिंगरौली के मध्य निरस्त)|
2. गाड़ी सं. 15073 सिंगरौली-टनकपुर प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 10.05.22 से 31.05.22 तक (प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार, शनिवार) चोपन से ही चलेगी (चोपन- सिंगरौली के मध्य निरस्त)|
3. गाड़ी सं. 15076 टनकपुर-शक्तिनगर प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक तत्काल प्रभाव से 31.05.22 तक (प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार, शनिवार एवं रविवार) चोपन तक ही जाएगी (चोपन-शक्तिनगर के मध्य निरस्त)|
4. गाड़ी सं. 15075 शक्तिनगर-टनकपुर प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक तत्काल प्रभाव से से 01.06.22 तक (प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार) चोपन से ही चलेगी (चोपन-शक्तिनगर के मध्य निरस्त)|
डॉ. शिवम शर्मा मुख्य संवाददाता मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
प्रयागराज/झांसी/आगरा मण्डल उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज