मिर्जापुर।
मनरेगा योजना अंतर्गत बुधवार को विजयपुर रायपुर सर्रोई ग्रामों में नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्रा तथा बदेवरा चौबे गांव में बदेवरा धाम के निकटस्थ छानबे विधायक राहुल प्रकाश ने समारोहपूर्वक मंत्रोच्चार के मध्य भूमि पूजन के उपरांत फावड़ा चलाकर अमृत सरोवर का आधारशिला रखा।
24 लाख 83 हजार के स्टीमेट से अमृत सरोवर का सुंदरीकरण कराया जाएगा। तटबंध पर वाकिंग ट्रैक प्लांटेशन बेंच निर्माण तथा नौकायन के रूप में विकसित किया जाएगा साथ ही टूरिस्ट प्लेस के रूप में इसे विकसित किया जाएगा। जनसहभागिता तथा श्रमदान से भी इसका सुंदरीकरण कराया जाएगा।
नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्रा ने सरोवर के तटबंध पर आक्सीजन के स्रोत पीपल बरगद गूलर जामुन पाकर के पौधे लगाने की सलाह दी। वहीं छानबे विधायक राहुल प्रकाश ने बदेवरा धाम के समीपस्थ अमृत सरोवर के सुंदरीकरण के लिए निधि से सहयोग का आश्वासन दिया।
उन्होंने धार्मिक और पौराणिक महत्व वाले बदेवरा धाम में अमृत सरोवर के चयन को सार्थक कदम बताया। बीडीओ शरद कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। प्रभारी एडीपीआरओ दिनेश कुमार प्रधान संतोष तिवारी माहेश्वरी उपाध्याय आनंद मोहन सिंह शहीदा बानो गुलाम रसूल सेक्रेटरी हरिश्चंद्र बिंद शैलेन्द्र कुमार अनिरुद्ध तिवारी तकनीकी सहायक संतोष सिंह जयप्रकाश तिवारी चंद्रेश पाठक रामू सिंह राहुल मिश्रा आदि रहे।