मिर्जापुर।
गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय भगेसर विकास खंड पहाड़ी में चल रहे समर कैंप का समापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने किया। इस दौरान समर कैंप में बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर, मटकी सजाओ प्रतियोगिता, मुखौटा, मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता आदि सामग्रियों का अवलोकन किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर मटकी आदि की प्रशंसा की। सभी छात्रों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पेन, पेंसिल, बॉक्स और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।
जिला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय भगेसर में चल रहे समर कैंप को एक अभिनव प्रयास बताते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी के इस अनूठी पहल से बच्चों के सर्वांगीण विकास हो सकेगा। प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी ने बताया कि समर कैंप में 5 ग्रुपों को चयन कर समर कैंप प्रारंभ किया गया था।
पूरे समर कैंप में सराहनीय कार्य करने के लिए संध्या बिंद, अनारा बिंद और शिवजीत प्रजापति को विशेष पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी, रूपा द्विवेदी, अंशुमान द्विवेदी, अशोक कुमार, स्वरूप कुमारी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष साधु एवं ग्राम प्रधान सुषमा देवी उपस्थित रहे।