मीरजापुर।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद मीरजापुर में अचल सम्पत्तियों के मूल्यांकन हेतु दिनांक 01.08.2022 से प्रभावी होने वाली प्रस्तावित सर्किल रेट लिस्ट अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अनुसार सम्बन्धित उप निबन्धक कार्यालय व अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध है, जिस किसी भी व्यक्ति को यह सूची देखनी है वो उपरोक्त कार्यालयों में किसी भी कार्य दिवस में आकर देख सकते हैं।
इस सम्बन्ध में समस्त आम जन प्रतिनिधिगण, अधिवक्तागण एवं दस्तावेज लेखकगण को सूचित किया जाता है कि यदि उन्हें किसी मोहल्ले/राजस्व ग्राम क्षेत्र/सेगमेण्ट या किसी अन्य दर की प्रस्तावित दर के सम्बन्ध में कोई आपत्ति या सुझाव है तो कारण सहित लिखित रूप में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन या उप निबन्धक कार्यालय में दिनांक 29.07.2022 सायं 5 बजे तक अवश्यक उपलब्ध करा दें।
जिससे इस आपत्तियों / सुझावों पर जिलाधिकारी /कलेक्टर द्वारा विचार करते हुए सर्किल दर सूची को अन्तिम रूप दिया जा सके। उक्त दिनांक के बाद सर्किल दर सूची के सम्बन्ध में प्राप्त किसी भी आपत्ति / सुझाव पर विचार नहीं किया जायेगा।