0 प्रतिभा प्रदर्शन के लिये एक उचित प्लेटफॉर्म देने के लिए दृढ़ संकल्पित है महाविद्यालय: डॉ. नीरज त्रिपाठी
मिर्जापुर।
सावन माह के अन्तिम चरण में नगर के विन्ध्यवासिनी महाविद्यालय में आज एक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिनमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। उक्त अवसर पर छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए जिले के वरिष्ठ चिकित्सक, समाजसेवी एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं पूजन-अर्चन के साथ हुआ। प्रतियोगिता में छात्राओं के द्वारा लगायी गयी मेहन्दी का मूल्यांकन ब्यूटिशियन कुमारी ज़ेबा सिद्दीकी, महाविद्यालय की असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ संगीता मालवीय, डॉ श्रुति त्रिपाठी, श्रीमती कमला देवी ने संयुक्त रुप से किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया केशरवानी ने, द्वितीय स्थान संयुक्त रुप से नव्या तिवारी एवं सुमन साहनी और तृतीय स्थान संयुक्त रुप से आस्था सिंह एवं जूली मौर्या ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सेठी ने समस्त सफल प्रतियोगियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
डॉ. नीरज त्रिपाठी ने उक्त अवसर पर छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रत्येक छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा प्रदर्शन के लिये एक उचित प्लेटफॉर्म देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग के द्वारा किया गया।