क्राइम कंट्रोल

स्कूलो मे चली पुलिस की कक्षा, दी गयी बालिका सुरक्षा की शिक्षा

0 एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा मुहिम, छात्रों/छात्राओं को दी जा रही आत्मरक्षा की जानकारी
0 विभिन्न स्कूलों में चलाया गया अभियान: पुलिस की कक्षा, सुरक्षा की शिक्षा
     आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में स्कूली छात्रों एवं छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से ‘पुलिस की कक्षा, सुरक्षा की शिक्षा’ अभियान चलाया गया। गुरूवार को शिवप्रताप वर्मा निरीक्षक डायल 100 द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूलों में छात्रों/छात्राओं को विभिन्न घटनाओं से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी गयी।
              चलाये गये अभियान में छात्रों/छात्राओं को उ0प्र0 पुलिस के आपातकालीन सेवा नम्बर-100 (यूपी 100), घरेलू हिंसा से बचाव हेतु आशा ज्योति हेल्पलाईन नम्बर-181, महिला सम्बन्धी अपराधों से बचाव हेतु वूमेन पावर लाईन-1090, खोये-पाये बच्चों की जानकारी हेतु चाईल्ड लाईन नम्बर-1098 के बारे में जानकारी,बालक/बालिकाओं में सुरक्षा की भावना जागृत करने, पुलिस मित्रता, आत्मसुरक्षा के उपाय विकसित करने, परिवार- रिश्तेदारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अच्छे सहयोगियों की पहचान करना, यात्रा दौरान सुरक्षा उपायों की जानकारी, यौन अपराध का पूर्वानुमान तथा बचाव आदि की जानकारी शिवप्रताप वर्मा निरीक्षक (यूपी 100), आरक्षी वसीम (यूपी 100), आरक्षी कुन्दन (यूपी 100) द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेतगंज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, चेतगंज में “पुलिस की कक्षा, सुरक्षा की शिक्षा” कार्यक्रम में दी गयी। इस दौरान प्रधानाचार्य रामभजन सिंह,  धर्मपाल सिंह, श्रीमती पायल गौड़, वार्डन श्रीमती रतना सिंह उपस्थित रहे। विशेष सहयोग प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कटियार का रहा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!