मिर्जापुर।
रोटरी क्लब विंध्याचल एवं नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के द्वारा निशुल्क रोबोटिक अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 4 सितंबर को सुमंगलम पैलेस बिनानी धर्मशाला में आयोजित किया गया है।
रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष महावीर सेठिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जिन व्यक्तियों के हाथ या पैर किसी दुर्घटना में कट गए हैं अथवा जो पोलियो या किसी अन्य बीमारी के कारण दिव्यांग है। ऐसे व्यक्तियों को दोनों संस्थाओं के द्वारा निशुल्क पैर या हाथ चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत लगाया जाएगा।
उसी क्रम में दिनांक 4 सितंबर को विशाल निशुल्क दिव्यांग जांच -ऑपरेशन,चयन एवं कृत्रिम अंग (हाथ-पांव )माप शिविर का आयोजन होगा। जहां पर जिन दिव्यांगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है उनका परीक्षण पर उनके हाथ पांव की माप ली जाएगी।
रोटरी क्लब विंध्याचल के सचिव श्री सिंह ने कहा कि हमारा संकल्प है कि दिव्यांग अभी दौड़े उन्हें एक नई जिंदगी मिले। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से 4 तारीख के उक्त कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक में शामिल रो राजेंद्र नाथ अग्रवाल रो संजय सिंह गहरवार, रो अजय जयसवाल ,रो मयंक गुप्ता हिमांशु रस्तोगी आदि उपस्थित थे।