भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
जीआरपी थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्य एवं उनकी टीम ने ट्रेनो मे यात्रीयो को नशीला पदार्थ प्रयोग कर बेहोश करने के बाद चोरी लूट छिनैती करने वाले जहाजरान गिरोह के एक सदस्य म को गिरफ्तार कर उसके पास से 70 ग्राम नशीला पाऊडर डाईजापाम और साढे बारह सौ रूपये नगद बरामद किया गया।
शनिवार की रात ढाई बजे जीआरपी थानाध्यक्ष श्री मौर्य, एसआई मनोज कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार राय, कॉन्स्टेबल शिवजी सिंह, कॉन्स्टेबल जितेंद्र नाथ और कॉन्स्टेबल अबरार खान आदि शनिवार/रविवार की रात ढाई बजे संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग करते हुए प्लेटफार्म नंबर दो के पूरब दिशा मे बने पार्क के निकट सीमेंट के बेच के पास से गुजर रहे थे कि संदिग्ध एक व्यक्ति भागने लगा। टीम ने शक के आधार पर पकड़ा और तलाशी लिये तो यात्रीयो से चुराते गये 1250 रूपये और 70 ग्राम नशीला पाऊडर डाईजापाम बरामद हुआ। पकडे गये अभियुक्त शीतला प्रसाद बिन्द पुत्र कल्लू बिन्द निवासी बावली चौराहा उम्र 28 वर्ष ने कुबूल किया कि वह यात्रीयो के इन्तजार मे बैठा हुआ था कि पकड लिया गया। अभियुक्त को जीआरपी थाना मिर्जापुर मे अपराध संख्या 99/18 अंतर्गत धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट एवं 91/19 अंतर्गत धारा 380 आईपीसी मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।