0 घटना में प्रयुक्त अवैध देशी पिस्टल मय कारतूस बरामद
मिर्जापुर।
शुक्रवार को देर रात थाना विन्ध्यचाल क्षेत्रान्तर्गत नचनियाबीर में दो पक्षों के मध्य वाद विवाद के दौरान चली गोली के सम्बन्ध में सूचना के आधार पर तत्काल वादी पप्पू यादव पुत्र स्व0 बुधिराम यादव निवासी नचनियाबीर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर की तहरीर पर मु0अ0सं0-164/2022 धारा 307,34 भादवि बनाम रंजीत बिन्द आदि 02 नफर पंजीकृत किया गया तथा वादी दूधनाथ बिन्द पुत्र बेचूलाल बिन्द निवासी नचनियाबीर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर की तहरीर पर मु0अ0सं0-165/2022 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि बनाम राजेश उर्फ कल्लू यादव आदि 05 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल की पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने तथा घटना में प्रयुक्त असलहे की बरामदगी करने के निर्देश दिए गये । गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घण्टे के अन्दर उपर्युक्त घटना में शामिल कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त नीरज बिन्द के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल .32 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-166/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम नीरज बिन्द पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पूछताछ—
उक्त घटना में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि राजेश उर्फ कल्लू यादव एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसपर कई मुकदमें पंजीकृत है । दिनांक 02.09.2022 को रात्रि में समय करीब 11.00 बजे ग्राम नचनियाबीर निवासी दूधनाथ बिन्द के घर पर कल्लू यादव उपरोक्त अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचकर गाली गलौज करने लगा । इस दौरान दूसरे पक्ष के नीरज बिन्द आदि से विवाद हो गया, विवाद के दौरान दोनो पक्ष हमलावर होते हुए एक दूसरे पर असलहे से फायर कर दिये । जिसमें कल्लू यादव के पीठ पर गोली लगी, जिसे तत्काल इलाज हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया गया । कल्लू यादव उपरोक्त की वर्तमान स्थिति सामान्य है जो जनपद वाराणसी में पुलिस अभिरक्षा में उपचाराधीन है तथा दूसरे पक्ष के रंजीत बिन्द को भी हाथ में चोट आना बताया गया है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
मु0अ0सं0-164/2022 धारा 307,34 भादवि से सम्बन्धित
1-नीरज बिन्द पुत्र बुद्धू बिन्द निवासी नचनियाबीर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
2-रंजीत बिन्द पुत्र बुद्धू बिन्द निवासी नचनियाबीर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
मु0अ0सं0-165/2022 धारा 147,148,149,307 भादवि से सम्बन्धित—
3-हर्ष तिवारी पुत्र अनिल तिवारी निवासी नचनियाबीर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
4-राजेश उर्फ कल्लू यादव पुत्र स्व0बुधिराम यादव निवासी नचनियाबीर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ( पुलिस अभिरक्षा में उपचाराधीन )
विवरण बरामदगी —
एक अदद अवैध देशी पिस्टल .32 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस(अभियुक्त नीरज बिन्द के कब्जे से)
आपराधिक इतिहास —
अभियुक्त राजेश उर्फ कल्लू यादव –
1-मु0अ0सं0-106/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
2-मु0अ0सं0-458/07 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
3-मु0अ0सं0-1373/15 धारा ¾ गुण्डा अधिनियम , थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
4-मु0अ0सं0-593/10 धारा 302 भादवि व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट , थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
5-मु0अ0सं0-774/08 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
6-मु0अ0सं0-428/06 धारा 450,376,504,506 भादवि व 3(2) एससी/एसटी एक्ट, थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मेनिरी0 विनीत कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल मय टीम शाामिल रहे। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।