भारतीय रेलवे समाचार

झारखंड मे चलती ट्रेन मे जीआरपी टीम पर हमला करने वाला जहरखुरान गिरोह का शातिर लुटेरा चुनार मे गिरफ्तार

0 2009 मे झारखंड के रेलवे स्टेशन विण्ढमगंज के पास ट्रेन मे अपने साथियो के साथ जीआरपी टीम पर हमला किया था

0 लंबे समय से ट्रेनो मे यात्रीयो को बेहोश कर चोरी लूट छिनैती की घटनाओ को दे रहा था अंजाम 
0  चोरी की कई मोबाइले, नशीले पाऊडर अल्प्राजोलाम और नगदी बरामद
फोटोसहित
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 

मंगलवार को राजकीय रेलवे पुलिस महकमे के उच्च अधिकारीयो के निर्देश के क्रम मे चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्य व उनकी टीम के उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश तिवारी प्रभारी चौकी रेणुकूट, उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार राय प्रभारी चौकी चुनार, कांस्टेबल पारसनाथ पांडेय, कांस्टेबल रामाश्रय यादव कांस्टेबल राजेश कुमार विश्वकर्मा, कांस्टेबल विनोद कुमार यादव सहित जीआरपी टीम संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति चेकिंग में लगी थी कि इसी बीच थानाध्यक्ष श्री मौर्य को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि चुनार जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर ज के पूर्वी छोर पर पानी की टंकी के पास शातिर लुटेरा जो कि पूर्व मे गिरफ्तारी के समय जीआरपी टीम से मुठभेड कर चुका है, बैठा हुआ है। इस पर एसओ श्री मौर्य पूरी टीम के साथ उक्त स्थल पर पहुचे तो  सुनील दीक्षित  पुत्र मथुरा दीक्षित निवासी रेहला कला थाना रेहला जिला पलामू झारखंड  बैठा हुआ था और चोरी करने की नियत से योजना बना रहा था। थानाध्यक्ष ने यह सूचना पाते ही पूरी टीम सहित उकत स्थल पर  पहुचे। जीआरपी टीम देख भागने लगा। लेकिन टीम सहित पूरी तैयारी से मुस्तैद थानाध्यक्ष की टीम ने दौड़कर घेराबंदी कर उस को गिरफ्तार कर लिया। एसओ जीआरपी केदारनाथ मौर्य ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुनील दीक्षित हाल ही मे जीआरपी गढवा झारखंड द्वारा चोरी/ लूटी हुई संपति के साथ  गिरफ्तार किया गया था। वर्ष  2009 मे झारखंड के रेलवे स्टेशन विण्ढमगंज के पास ट्रेन मे अपने साथियो के साथ जीआरपी टीम पर हमला किया गया था। जिसमे सुनील दीक्षित व अन्य साथियो के साथ पुलिस मुठभेड का मुकदमा गढवा थाने मे पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त के पास से अपराध संख्या 1000 / 18 में 115 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम,  101/18 धारा 411 414 आईपीसी में 3 अदद चोरी के महंगे मोबाइल,  2 /18 धारा 380 411 आईपीसी में एक हजार रुपया नगद एक मोबाइल जिऊनी  टच स्क्रीन,  87 /18 धारा 328, 379, 34 आईपीसी से संबंधित 2200 रूपया नगद बरामद किया गया।  जीआरपी थाना अध्यक्ष केदारनाथ मौर्य ने बताया कि पकड़ा गया शातिर अपराधी उत्तर प्रदेश झारखंड समेत कई प्रदेशों में चलती ट्रेनों में यात्रियों से मेलजोल बढ़ाकर और उन्हें नशीला पदार्थ देकर उन्हें लूट कर चंपत हो जाता था। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!