0 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी बच्चो को भी सर्टिफिकेट शील्ड और गिफ्ट दे कर किया सम्मानित
0 रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन
मिर्जापुर।
शिक्षक दिवस पर रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल के संयुक्त तत्वावधान में नगर के धुंधी कटरा स्थित एक होटल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया ने जनपद के श्रेष्ठ 8 दिव्यांग शिक्षको को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और मोमेंट देकर सम्मानित किया।
साथ ही क्लब द्वारा पूर्व में कराए गए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी बच्चो को भी सर्टिफिकेट शील्ड और गिफ्ट दे कर सम्मनित किया गया। जिसमें लायंस स्कूल के आर्यन पाठक प्रथम, नेशनल कॉन्वेंट स्कूल की काजल यादव द्वितिय और शेम्फोर्ड स्कूल के अथर्व गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे। मुख्य अतिथि राजू कन्नौजिया ने कहाकि एक अच्छे समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्पूर्ण होती हैं, हमे उनका अनुसरण करना चाहिए।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष महावीर सेठिया ने बताया कि हमारा क्लब प्रत्येक वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले शिक्षको को सम्मनित करता हैं। इस वर्ष हम सब ने 8 सरकारी स्कूल के दिव्यांग शिक्षको को सम्मानित किया हैं, क्योंकि तमाम शारीरिक दिक्कतों के बाद भी वो बच्चो को अपना उच्च शिक्षा दे रहे हैं।
रोट्रेक्ट अध्यक्ष आदित्य सिंह ने बताया कि विगत 28 अगस्त को क्लब द्वारा एक अन्तर्विद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे 566 बच्चों ने भाग लिया थम। जिसमे विजयी हुए टॉप 10 बच्चो को आज क्लब द्वारा सम्मानित किया गया हैं। धन्यवाद ज्ञापन सचिव सरीश सिंह और संचालन मयंक गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में नियति अग्रवाल, शुशील झुनझुनवाला, अजय जायसवाल, हिमांशु रस्तोगी, मनोज जायसवाल, मनीष गुप्ता, मनोज अग्रवाल, शुशील सिंह , जयप्रकाश, विवेक राजपूत, शुभम जायसवाल, अपूर्वा शुक्ला शिवांगी गुप्ता आदि मौजूद रहे।