0 साक्षरता दिवस पर वंचित वर्ग के बच्चो मे विविध प्रतियोगिता का आयोजन
0 घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेस के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मना
मिर्जापुर।
गुरूवार, 8 सितम्बर को घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेस मिर्जापुर के तत्वाधान में मनाए गए अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विविध आयोजन किये गये। मुख्य आकर्षण समाज के वंचित वर्ग के बच्चे रहे, जिन्हें शिक्षा का उद्देश्य मूलतः नहीं पता होता है।
संस्था की निदेशक प्रो. डॉ. जीशान अमीर ने इस मौके पर पाल्क संस्था के सहयोग से आए उपेक्षित समाज के बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों से नैसर्गिक तरीके से संवाद किया और बताया कि शिक्षा द्वारा ही उनके परिवार का उत्थान हो सकता है। कहाकि हम सभी शिक्षा रूपी बीजों द्वारा वंचित बच्चों का पोषण करें, उन्हें मजबूत पेड़ों के रूप में विकसित होते देखें।
इस अवसर पर बच्चों के बीच फल- फूल, रंग पहचानो व उछल – कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान सभी बच्चो को मैनेजमेंट कालेज की ओर से संस्था निदेशक ने गिफ्ट प्रदान किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. जीशान अमीर बच्चों को शिक्षा और उससे जुड़े भविष्य के बारे में बच्चों को बार -बार प्रेरित करती दिखी।
पाल्क संस्था की ओर से एडवोकेट प्रदीप गौतम ने अपना अमूल्य समय और योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को स्टेशनरी एवं मिष्ठान वितरण किया गया। संस्थान के भूतपूर्व छात्र अनिकेत सिंह के सौजन्य से सभी बच्चो को जलपान भी करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवांगी शिवम एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. अयाज अहमद ने किया। एकेडमी के अन्य अध्यापकगण, स्टाफ-कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूर्णरूपेण सहयोग किया।