एजुकेशन

मिशन शिक्षण संवाद का संकल्प, सरकारी शिक्षा सबका बने विकल्प: अनुप्रिया 

0 डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल मे हुआ आयोजन  
मिशन शिक्षण संवाद शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला मे शिक्षको किया प्रशिक्षित
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मिशन शिक्षण संवाद शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला नगर के लोहिया तालाब स्थित स्कूल डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल के सभागार में संपन्न हुई।  मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनन्दन किया। मंत्री  अनुप्रिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मिशन शिक्षण संवाद का संकल्प है कि सरकारी शिक्षा सबका विकल्प बने। शिक्षक एक मिशन के रूप मे शिक्षण को लेकर चले और इसके विकास के लिए बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के लिए संवाद भी करे।
        कार्यक्रम में मुख्य रूप से डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह, डायरेक्टर अपराजिता सिह के अलावा जिले के पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी,  छानबे विधायक राहुल प्रकाश, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरीशंकर सिंह, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, रामलोटन बिन्द, उदय पटेल, लालबहादुर सिंह, नितिन विश्वकर्मा, अनिल सिंह, राजकुमार पटेल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!