मिर्जापुर।
लोक भवन लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 700 नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया तथा 02 पुस्तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यदक्षता में वृद्धि व गृहभ्रमण में गुणात्मक सुधार लाने के लिए “सक्षम” एवं विभाग के विगत 5 वर्षों की उपलब्धियों हेतु “सशक्त आंगनबाड़ी का विमोचन किया गया और आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं को पारदर्शी तरीके से लाभान्वित किये जाने हेतु आ०बा० कार्यकत्रियों के कार्यों की मॉनिटरिंग एवं फीडबैक प्राप्त करने हेतु “सहयोग एप” व “बाल पिटारा” लांच किया गया, जिसका सीधा प्रसारण एन0आई0सी0 और सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया।
इसी क्रम में जनपद मीरजापुर के 8 नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवनों (विकास खण्ड सीटी के ऑगनबाड़ी केन्द्र गोपालपुर, छीतपुर और पड़रा हनुमान, विकास खण्ड मझवा का आही, विकास खण्ड पहाड़ी का भरपुरा, विकास खण्ड कोन का मनौवा और विकास खण्ड छानबे के करनी भावां) का लोकार्पण किया गया, जिसके सजीव प्रसारण का अवलोकन, जनपद के एन0आई0सी0 में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण द्वारा किया गया। विकास खण्ड सीटी में आंगनबाड़ी केन्द्र गोपालपुर और छीतपुर का मझवां विधायक डा० विनोद कुमार बिन्द द्वारा लोकार्पण किया गया। विधायक जी द्वारा आ०बा० केन्द्र पर 02 गर्भवती महिला श्रीमती सविता पत्नी श्री गुड्डू व श्रीमती जाहिदुन निशा पत्नी श्री जाकिर अली का गोदभराई और 02 बच्चे सृष्टि पुत्री संतोष व आर्यन पुत्र आकाश का अन्नप्राशन भी किया गया तथा उपस्थित महिलाओं एवं ग्रामवासियों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्रियों को स्वच्छता और समय से खाने तथा लोगों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति सजग रहने की सलाह दी गयी।
विधायक द्वारा आ०बा० केन्द्र पर शलीफा के पौधे का वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मनोरमा सिंह के पति पुष्प कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी रामदरश व बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश कुमार पाल उपस्थित रहें। विकास खण्ड मझवां के आ०बा० केन्द्र भवन आही का ब्लाक प्रमुख दिलीप सिंह, विकास खण्ड पहाड़ी के आ0बा0 केन्द्र भवन भरपुरा का ब्लाक प्रमुख इन्द्र बहादुर पाण्डेय, विकास खण्ड कोन के आoबा० केन्द्र भवन मनौवा का ब्लाक प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी सिंह तथा विकास खण्ड छानबे के आ०बा० केन्द्र भवन करनी भावा का ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुमन सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया तथा गर्भवती महिलाओं एवं 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।
इसके अतिरिक्त विकास खण्ड जमालपुर में महिला और उनका स्वास्थ्य, बच्चा की शिक्षा, पोषण और पढ़ाई भी, लैंगिक संवेदनशीलता, पेयजल संरक्षण एवं प्रबन्धन तथा महिलाओं एवं बच्चों हेतु परम्परागत खाद्य समूह के प्रोत्साहन को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन करते हुए बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं को उचित खान-पान के प्रति सजग रहने हेतु खाद्य समूहों का स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम में ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों लाभार्थियों के साथ-साथ कन्वर्जेन्स विभाग द्वारा प्रतिभाग किया गया।
भदोही : डीएम की अध्यक्षत मे ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह-2022’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह-2022’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ लोकभवन आडिटोरियम, लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 199 आंगनवाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास तथा 501 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लोकार्पण के साथ साथ दो पुस्तकों- प्रदेश के आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमातवर्धन तथा गृह भ्रमण में परामर्श की गुणवत्ता हेतु ‘सक्षम’ तथा विभाग द्वारा विगत 05 वर्षों की उपलब्धियों विषयक पुस्तिका ‘सशक्त आंगनवाड़ी’ का विमोचन किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जी द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण हेतु ‘सहयोग’ मोबाइल एप तथा 03-06 वर्ष के वच्चों हेतु ई.सी.सी.ई. आधारित ‘बाल पिटारा’ मोबाइल एप को भी लांच किया गया।
इसीक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, पूर्व विधायक भदोही रवींद्र नाथ त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी नें कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह-2022 कार्यक्रम के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं जनसमूह द्वारा देखा गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य एवं व्यवहार की प्रसंशा करते हुये जिम्मेदारी पूर्वक कार्यों का निर्वहन एवं ग्रामीण स्तर पर संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते रहने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को ‘सक्षम’ पुस्तिका भेंट करते हुये उसे पढ़ने एवं उसके अनुसार अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू वर्मा, सहित भारी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियां एवं अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।