भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
होप संस्था द्वारा पुलिस अधिक्षक मिर्ज़ापुर आशीष तिवारी के निर्देशन पे जिले के नक्सल क्षेत्र के 10 गांवों में युवाओं को नशा,जुआ व दहेज जैसी कुरीतियों से दूर तथा महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से गठित “ग्रीन ग्रुप” के महिलाओं ने डीएम कार्यालय आकर ज्ञापन सौंपा। नक्सल प्रभावित गांव में हो रही अनेक समस्याएं जैसे पानी, शिक्षा, आवास, प्राथमिक चिकित्सालय का समय पर ना खुलना और एक ही प्रकार की दवा का हर प्रकार के बीमारी के लिए वितरण करना इन सभी प्रकार के समस्याओं से निजात पाने के लिए ग्रीन ग्रुप की महिलाये लभगभ 50 किलोमीटर दूर चल कर डीएम कार्यालय पहुची और ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी ने ग्रीन ग्रुप की महिलाओं को आश्वासन दिलाया कि जल्द से जल्द उनकी हो रही समस्याओं निराकरण किया जाएगा और उन्होंने ग्रीन ग्रुप के कार्यों का प्रसंसा की। ग्रीन ग्रुप की मिलने वाले महिलाओ में राजगढ़ और भवानीपुर की महिलाये शामिल थी। होप संस्था के रवि मिश्र, दिव्यांशु उपाध्याय, अजितेश श्रीवास्तव, श्यामकांत, संदीप गुप्ता उपस्थित थे।