0 मरीजो व चिकित्सको हेतु अस्पताल में हर सुविधा के लिये किया जायेगा मद्द -आशीष पटेल
मीरजापुर।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप श्री आशीष पटेल जी द्वारा मण्डलीय जिला अस्पताल में भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सको व अन्य वार्डो में भर्ती मरीजो व उनके अभिभावको से वार्ता कर अस्पताल से मिल रही दवा, इलाज व अन्य सुविधाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में लगाये गये बैरीकेटिंग के लिये रस्सी के स्थान पर एल्युमीनियम का सेक्शन लगाने का निर्देश चिकित्सा अधीक्षक को दिया।
उन्होने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय कि मरीज और डाक्टरो के मध्य उचित दूरी भी बनी रहे और चिकित्सक मरीजो को भली भाति उपचार भी सकें। मंत्री के पहुॅचने पर एस0आई0सी0 केन मिलने पर मंत्री द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। मंत्री जी द्वारा चिकित्सक कक्ष में जाकर डाक्टरो से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओ को भी सुना गया तथा निस्तारण हेतु एस0आई0सी0 को निर्देशित किया गया।
मंत्री जी ने कहा कि अस्पताल में जिन भी सुविधाओ संयत्रो की आवश्यकता हो उसका प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया जाय। उन्होने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थ को सुधारने में पूरी मद्द की जायेगी। उन्होने कहा कि एस0आई0सी0 चिकित्सक तथा हम सभी सरकार के अंग है। मरीजो व जनता की सेवा के लिये कार्य दोनो लोगो का है।
उन्होेने कहा कि अस्पताल में जो भी सुविधाए उपलब्ध है मरीजो को मुहैया कराया जाय तथा उनका समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि चिकित्सको के द्वारा बाहर की दवाईया न लिखी जाय इसकी शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके पूर्व मंत्री जी द्वारा अस्पताल के ब्लड बैंक में लगाये रक्त शिविर में भी जाकर रक्त दाताओ से वार्ता कर उन्हें इस पुनीत कार्य के लिये शुभकामना व बधाई दी।