* निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं का हुआ वितरण
* आयुष मंत्रालय एवं ओएस बालकुन्दन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभ हुए चिकित्सा शिविर के मुख्य अतिथि थे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
* 1000 से भी ज्यादा मरीजों ने लिया आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ
मिर्जापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर आज गड़ौली धाम, काशी क्षेत्र में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ हुआ। आयुष मंत्रालय एवं ओ एस बालकुन्दन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इस आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन आज पूर्वान्ह ओ एस बालकुन्दन फाउंडेशन के संस्थापक एवं भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा एवं आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु” के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 20 डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान की गड़ौली धाम में आज से प्रारंभ हुए इस आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में आस पास के क्षेत्र के अलावा दूर दराज के 1000 से भी ज्यादा मरीजों ने आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ लिया इनमें ज्यादा तर मरीज सीजनल बीमारी, जोड़ों में दर्द एवं शुगर के थे।
भाजपा काशी क्षेत्र के प्रवक्ता नवरतन राठी ने बताया कि इस आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में सभी मरीजों को दवाएं भी निःशुल्क दी गयी।