धर्म संस्कृति

डीएम दिव्या मित्तल ने पूड़ी सब्जी के स्टाल पर पहुॅचकर गुणवत्ता का किया निरीक्षण

यात्रियो के लिये छोटकी महुवरिया रेहड़ा विन्ध्याचल रैन बसेरा बनकर तैयार

मोबाइल शौचालय, पेयजल हेतु टैंकर सहित लगायी गयी सस्ते दर पर पूड़ी सब्जी दुकान

जिलाधिकारी व पुलिस द्वारा रोडवेज परिसर में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित पूड़ी सब्जी के स्टाल पर पहुॅचकर गुणवत्ता का किया गया निरीक्षण, जिलाधिकारी की गयी पं्रशसा

प्रशासनिक भवन में बैठक कर आने वाले नवरात्र के दिनों में और सर्तक दृष्टि बनाये रखने का दिया निर्देश
काली खोह व अष्टभुजा पर करायी गयी पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बुधवार देर रात्रि मेला निरीक्षण के पश्चात फुरसत के कुछ छड़ निकालकर सांस्कृतिक कार्यक्रम मे पहुॅचकर कलाकारो का किया गया उत्साहवर्धन

आज दिनांक 29 सितम्बर को जिलाधिकारी द्वारा मेला में भ्रमण कर विभिन्न स्थलों पर  भ्रमण कर व्यवस्थाओ का किया निरीक्षण

चौथे दिन तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माँ विन्ध्यावासिनी देवी के दरबार में लगायी हाजिरी

मीरजापुर।

माँ विन्ध्यावसिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन, गंगा स्नान व अन्य व्यवस्थाओ में किसी प्रकार की असुविधा न हो उसे सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र द्वारा मेला क्षेत्र में भ्रमण कर अनवरत व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा हैं।

अमरावती चैराहे पर सड़क के किनारे बड़ी संख्या में यात्रियो को सोते हुये देख जिलाधिकारी द्वारा कल ही स्थल चयन कर रैन बसेरा निर्माण का आदेश दिया गया था जिसके अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थल को जिलाधिकारी के निरीक्षण कराते हुये बुधवार की देर रात्रि तक रैन बसेरा श्रद्धालुओं के लिये छोटकी महुवरिया रेहड़ा पर तैयार करा लिया गया।

रैन बसेरा में श्रद्धालुओं के खाने हेतु खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा सस्ते दर पर पूड़ी सब्जी का स्टाल पेयजल हेतु 02 टैंकर तथा मोबाइल शौचालय भी लगवा दिया गया, जिसका जिलाधिकारी द्वारा आज प्रातः निरीक्षण भी किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!