स्वास्थ्य

एपेक्स मे विश्व हृदय दिवस पर जागरूकता सेमिनार एवं बीपी मोनिट्रिंग शिविर का किया गया आयोजन

मिर्जापुर। 
एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल के नर्सिंग कॉलेज द्वारा विश्व हृदय दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी की अध्यक्षता मे अपडेट्स ऑन कार्डियक केयर पर जागरूकता सेमीनार एवं पोस्टर प्रिजेंटेशन का आयोजन किया गया। एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो एके सोनकर, ईएनटी सर्जन डॉ हर्ष सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ, डॉ नीलेश, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ वीणा व डॉ आकांक्षा, पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ दिलीप की उपस्थिति मे जागरूकता सेमीनार का शुभारंभ किया गया।
प्रो एसएस गोपी द्वारा इस वर्ष की थीम यूज़ हार्ट फॉर एवरी हार्ट पर अवगत कराते हुए विशेषज्ञों द्वारा हार्ट फेलियर के बारे मे बिमारी के लक्षणों, हृदयाघात के वर्तमान एवं भविष्य, हृदयाघात पर जीवन रक्षा के गोल्डेन आवर्स विषय पर अपना सेशन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर छात्रों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन द्वारा हृदय की संरचना एवं इसको स्वस्थ्य रखने हेतु हेल्दी डाइट एवं प्रतिदिन योग एवं व्यायाम करने हेतु प्रेरित किया। विश्व हृदय दिवस को मानते हुए एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल की क्रिटिकल केयर टीम डॉ तपन मण्डल, डॉ मनोज, डॉ प्रमोद एवं डॉ राजेंद्र द्वारा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के समस्त 200 से अधिक पुलिसकर्मियों का निःशुल्क ब्लड प्रैशर मोनिट्रिंग करते हुए हृदय की स्वस्थ्यता की जांच की। प्रबन्धक हिमांशु व विनोद वर्मा द्वारा सेमिनार एवं प्रबन्धक नवीन एवं देव द्वारा बीपी मोनिट्रिंग शिविर का संयोजन किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!