कुछ अलग

अधिशासी अभियंता एके सिंह के साथ कर्मचारियों ने भी झाड़ू लगाया, पौधो मे पानी दिया

0 पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड मे चला सफाई अभियान 
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

मिर्जापुर केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत जनपद में भी स्वच्छता अभियान का असर दिखने लगा है।  खास बात यह है कि जो अफसर आज तक बहुत कम ही अपने घरों या अन्य जगहों पर झाड़ू थामें हो,  पर अब शासन के दिशा निर्देश पर अफसर भी अपने कार्यालय परिसर मे झाडू लगाते देखे जा रहे है। रविवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री के आदेश पर मिर्जापुर मे भी सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक झाड़ू लगाने का अभियान लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड 2 कार्यालय के अलावा बाहर भी देखने को मिला। सफाई अभियान का नेतृत्व खुद झाड़ू संभाले अधिशासी अभियंता ए के सिंह ने किया।  जाहिर सी बात है कि जिस विभाग का मुखिया झाड़ू थामेगा, वहां के उनके अधीनस्थ कर्मचारी तो साथ देंगे ही। इस कड़ी में उनके साथ कई और सहायक अभियंता, अवर अभियंता, लिपिक व चतुर्थ कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अलावा वृक्षारोपण करने के साथ ही व पौधों में जल भी दिया गया। अधिशासी अभियंता ए के सिंह ने बताया कि सरकार की यह अच्छी पहल है। काश ऐसे ही पहले से ही यह सब चलता रहता,  तो आज किसी को कार्य करने में और भी आसानी होती। इस अवसर पर जेई एके मिश्रा आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!