मीरजापुर।
मडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मंडल व जनपद वासियों को विजयादशमी (दशहरा) पर्व के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। आयुक्त ने अपने संदेश में कहा कि विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। इसे सभी लोग मिलकर खुशियों के साथ मनायें।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद वासियों को दिए अपने संदेश में कहा कि नैतिक, मानवीय और सामाजिक मूल्यों के प्रतीक का त्योहार दशहरा हमारे जीवन को सद्मार्ग पर चलने एवं आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को विजयादशमी (दशहरा) पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस खुशी के पर्व परम्परागत श्रद्धाभाव एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाए।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि के नौ दिन मां भगवती जगदम्बा की उपासना करके भक्तों में शक्ति का संचार होता है। यह दिन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। जिलाधिकारी ने जनपद के लोगों विशेषकर दुर्गा पंडालों के आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि पंडालों के पास आग व अन्य ज्वलनशील पदार्थ से सावधानी बरतें। मूर्तियों के विसर्जन के समय भी सावधानी बरती जाए ताकि इस खुशियों के त्योहार में कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके।