धर्म संस्कृति

अहरौरा में रामलीला मंचन के दौरान लक्ष्मण ने मेघनाथ और कुंभकरण का किया वध

अहरौरा, मिर्जापुर।

चौक बाजार में स्थित शंकर जी के मंदिर पर चल रही श्री बाल रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला मंचन के दौरान मेघनाथ एवं कुंभकरण के वध का मंचन किया गया। बड़ी संख्या में दर्शकों ने रामलीला मैदान पर पहुंचकर लीला का आनंद लिया। इधर कलाकारों के सुंदर अभिनय पर दर्शकों द्वारा उनका मनोबल भी बढ़ाया जा रहा था।

रामलीला के दौरान रावण द्वारा अपने बेटे इन्द्रजीत को युद्ध की जिम्मेदारी देते हुए रणस्थल को भेजना और इधर राम द्वारा लक्ष्मण को रण का जिम्मा सौंपने का दृश्य दिखाया गया। इसके बाद मेघनाथ द्वारा देवी की यज्ञ कर अजेय होना चाहता था जिसे लक्ष्मण जी द्वारा पहुंच कर भंग कर दिया जाता है। लक्ष्मण और मेघनाथ में भीषण युद्ध छिड़ जाता है।

लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ का वध होते ही लखन लाल के जयकारे से पूरा पांडाल गुंजायमान हो उठता है। रावण युद्व के लिए सैनिकों को कुंभकर्ण को जगाने के लिए भेजता है। कुंभकर्ण को नींद से जगाने की लीला का मंचन देख लीला प्रेमी लोटपोट हो जाते हैं। प्रभु श्री राम द्वारा विशालकायी कुंभकरण का वध किया जाता है।

इस दृश्य को देखकर दर्शक भी आनंदित हुए। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार, बृजेश, अश्वनी सतीश, विकास, सक्षम, धीरज, कन्हैया,अभिषेक, रौनक, पुण्य, शिरीष चंद्र, विपिन केसरी, हर्षित सहित अन्य रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!