◆ गोबर के एकत्रीकरण का दिया निर्देश, इधर-उधर फैला होने पर जतायी नाराजगी
मीरजापुर।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता बुधवार की दोपहर अन्य अधिकारियों के साथ टांडा फॉल स्थित निराश्रित गौशाला पहुँचे।जहाँ उन्होंने गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल,चारे के स्टॉक,उपस्थित रजिस्टर की जांच भी की। इस दौरान गौशाला में गोबर इधर-उधर पड़ा होने पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने सबंधित कर्मचारियों को गोबर को एक जगह एकत्रित करने के निर्देश के साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिये निर्देशित किया। गौशाला में गौवंशो के लिये चारे का भी स्टॉक पर्याप्त मात्रा में पाया गया। अधिशासी अधिकारी ने कई गायों को अपने हाथों से चारा भी खिलाया।
इस मौके पर ईओ ने कहा कि गौशाला का निरीक्षण कर गोबर एकत्रीकरण के साथ कर्मचारियों को गौशाला में विशेष साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया है। निराश्रित पशुओं को समय-समय पर चारा देने,नहाने और सफाई का भी विशेष ध्यान देने के लिये भी निर्देशित किया गया है।