ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
विश्व पर्यावरण दिवस पर केन्द्रीय मंत्री जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने मनरेगा योजनान्तर्गत जल-जलाशय-जमीन अभियान के तहत ग्राम पंचायत अहमलपुर विकास खण्ड सिटी में चयनित तालाबों की खुदाई, यादव बस्ती में तालाब की सिल्ट सफाई का शुभारम्भ किया केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने जनपद वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आधारभूत पंचतत्वों में से जल हमारे जीवन का आधार है जल कि बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती जल मानव जीव-जन्तुओं और पेंड पौधों के जीवन का आधार है वर्तमान समय में जल स्तर का घटना एक बिकट समस्या हो गई है मनरेगा योजना के अन्तर्गत जल संचयन एवं जल संवर्धन कार्य भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश की सरकार की प्राथमिकता में शामिल है इसी कारण इस पर विशेष बल दिया जा रहा है अधिकांशतः वर्षा जल का मिट्टी का कटाव करते हुये बह जाता है इसी जल को उपयोगी बनाने के उद्देश्य से वर्षा जल संचय हेतु जनपद मीरजापुर में जल-जलाशय-जमीन अभियान का शुभारम्भ किया जा रहा है इसके अन्तर्गत 505 तलाबों/खेत तालाबों पर खुदाई का कार्य प्रारम्भ हुआ है इस अभियान का उद्देश्य अधिक वर्षा जल संचय करना है जिससे मीरजापुर जिले में सिंचाई तथा पेयजल की समस्या को कम किया जा सके जल जलाशय जमीन अभियान के शुभारम्भ में मुख्य रूप से जिलाधिकारी अनुराग पटेल जी, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सैलेश दूबे, रामकुमार विश्वकर्मा, रामलोटन बिन्द, उदय पटेल, जवाहर लाल मौर्य, राजकुमार पटेल, ग्राम प्रधान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।