ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (मड़िहान)।
क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के निर्देशन में मड़िहान थाने के राजगढ़ चौकी पुलिस ने चोरी गए समरसेबल पंप के साथ रेलवे स्टेशन मास्टर के पुत्र समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है इनमे से एक पर मड़िहान और दूसरे पर मड़िहान सहित सोनभद्रा और इलाहाबाद के थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं बताया जाता है कि 20 व 23 फरवरी को मड़िहान थाना के राजगढ़ चौकी क्षेत्र से दो मोनोब्लॉक पंप चोरी गए थे जिस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोनोब्लॉक पंप चोरी करने वाले पांच आरोपियों में से दो को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपियों में देवराज यादव पुत्र राम रक्षा यादव निवासी दादरा थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर और कयर विंद पुत्र बच्चा बिंद निवासी देवपुरा थाना मड़िहान मिर्जापुर शामिल है इनके पास से पुलिस ने दो मोनोब्लॉक पंप बरामद किया है। अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है पुलिस के मुताबिक देवराज यादव के ऊपर मड़िहान थाने में कुल 8 मुकदमे और दूसरे आरोपी कयर विंद के ऊपर मड़िहान थाना के अलावा सोनभद्र और इलाहाबाद के थानों में कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से एक रेलवे स्टेशन मास्टर का बेटा बताया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में राजगढ़ चौकी प्रभारी अविनाश यादव के अलावा कांस्टेबल सतीश चौधरी एवं शैलेश यादव शामिल रहे।