◆ डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिये तालाब की सफाई और एन्टी लार्वा का छिड़काव दिया निर्देश
मिर्जापुर।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने सोमवार की दोपहर पक्का पोखरा वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में तालाब की साफ-सफाई के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने और रुके हुये पानी को जल्द से जल्द हटवाने के सफाई नायक को निर्देशित किया। इस दौरान वार्ड के लोगो को वार्ड में कही भी पानी एकत्र होने पर सूचित करने के लिये भी कहा।
उन्होंने वार्ड के नागरिकों को जानकारी देते हुये कहा कि अपने घरों, छतो, कूलर या किसी भी बर्तन में पानी इकट्ठा न होने दे। बता दे लगातार डेंगू के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिये पालिका द्वारा प्रतिदिन सभी अड़तीस वार्डो में एन्टी लार्वा, विशेष साफ-सफाई, सैनिटाइजेसन करायी जा रही है। इसके साथ ही सभासदों के सहयोग से प्रतिदिन रोस्टर वाइज वार्डो में फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि डेंगू, मलेरिया के बढ़ते खतरे को कम करने के लिये सभी अड़तीस वार्डो में एन्टी लार्वा,फॉगिंग सहित साफ-सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने को निर्देशित किया गया है।