मीरजापुर।
मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने निर्माणधीन विन्ध्य कारीडोर के प्रगति के जानकारी हेतु आयुक्त कैम्प कार्यालय सभागार में जनपदीय अधिकारी के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी चन्द्रभान सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त ने विंध्य कारीडोर के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश निर्माण इकाई राजकीय निर्माण निगम को दिये गये, एवं श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के साथ तीन शिफ्ट में कार्य करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि विंध्याचल में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधार्थ पर्यटक अवस्थापनाओं के निर्माण हेतु भूमि के चिन्हान्कन हेतु उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया एवं साथ ही साथ सरकारी भूमि पर अवैध निर्माणों से त्वरित तौर पर मुक्त कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक द्वारा विंध्याचल धाम के लिये पृथक से अलग पुलिस चैकी एवं थाना बनाये जाने का सुझाव दिया गया।