0 नकलविहीन-शुचितापूर्ण पीईटी परी क्षा सम्पन्न कराने लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध: डीएम दिव्या मित्तल
0 किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर एफआईआर दर्ज कर की जायेगी कार्यवाही
गलत अफवाह फैलाने वालो के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही: जिलाधिकारी
0 सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरे की निगरानी में रहेंगे परीक्षा केंद्र
0 केंद्र में इलेक्ट्रानिक उपकरण व मोबाइल व किसी भी प्रकार की घड़ी ले जाने पर पाबंदी
मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 की जनपद में आगामी 15 व 16 अक्टूबर को दो पालियों में 15 केंद्रों पर सम्पन्न करायी जायेगी, इसमें लगभग 26242 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो पालियो में आयोजित होने वाली परीक्षा पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने नकलविहीन व सुचितापूूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए आज जिला पंचायत सभागार में सभी परीक्षा केन्द्र प्राचार्य/केन्द्र व्यवस्थापको एवं सभी सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये सभी परीक्षा केन्द्रो को पांच सेक्टरों में विभाजित करते हुये उपजिलाधिकारी सदर चंद्रभानु सिंह, चुनार नीरज पटेल, लालगंज विजय नारायण सिंह, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह और अपर उप जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ यादव को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपा है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शूचितापूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालो के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है यदि किसी के द्वारा गलत अफवाह फैलाया जाता है तो उसके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में आस.पास ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग, फोटो स्टेट की दुकानें, साइबर कैफे, पीसीओ आदि बंद रहेंगे।
उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार का मोबाइल, इलेक्ट्रानिक सामान/उपकरण, घड़ी आदि ले जाना पूर्ण प्रतिबन्धित रहेगा। परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियो की तलाशी लेकर सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने कहा कि महिला परीक्षार्थियो के तलाशी के लिये विधिवत इनक्लोजर/केबिन बनाया जाय। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा दिये गये अनुदेशो का सभी प्राचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक, मजिस्ट्रेट भली भाति अध्ययन कर लें तथा आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार परीक्षा को सम्पन्न करायें। उन्होने बताया कि सभी केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटो के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गयी हैं। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एवं सिटिंग व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लिया जाय।
उन्होने कहा कि सभी केन्द्रो पर लगाये गये समस्त सीसीटीवी कैमरा अनवरत चालू हालत में होना चाहियें।
अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व सत्य प्रकाश सिंहन ने जानकारी देते हुये बताया कि जपनद में परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये 15 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिसमें एएस जुबिली इंटर कालेज रमईपट्टी, आदर्श इंटर कालेज विसुंदरपुर, आर्य कन्या इंटर कालेज, बीएलजे इंटर कालेज, बसंत इंटर कालेज, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब, जीडी बिनानी कालेज भरुहना, राजकीय बालिका इंटर कालेज शिवपुर, स्व0 कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कालेज मुसफ्फरगंज, लायंस स्कूल लालडिग्गी, मिश्रीलाल इंटर कालेज मवैया, राजकीय इंटर कालेज महुवरिया, श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज घंटाघर, श्रीशिव इंटर कालेज डंकीनगंज और सेंट मेरी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति ने बताया कि कोषागार से प्रश्न पत्र ले जाने के समय सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के साथ एवं सभी परीक्षा केन्द्रो पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती सुरक्षा व्यवस्था हेतु की गयी हैं। उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त रोडवेज, रेलेव स्टेशनों पर भी पुलिस की तैनाती की गयी हैं। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नही होने दी जायेगी। इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक/प्राचार्य जीआईसी के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी व प्राचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहें।