एजुकेशन

निपुण भारत मिशन: “हम बनायेगे निपुण मण्डल ” के अन्तर्गत मण्डल स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

मीरजापुर।
निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत शुक्रवार को “हम बनायेगे निपुण मण्डल ” के अन्तर्गत मण्डल स्तरीय कार्यशाल, विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर का आयोजन राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर बी0एच0यू0 बरकछा मीरजापुर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विजय किरन आनन्द महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उoप्रo लखनऊ एवं योगेश्वर राम मिश्र मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया गया।
मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर द्वारा विजय किरन आनन्द महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं ओगेश्वर राम मिश्र मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल का बुके देकर स्वागत किया गया। कम्पोजिट विद्यालय मुहॅकुचवाँ विकास खण्ड सिटी की बच्चियों द्वारा आकर्षक सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया। साथ ही कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय मझवाँ मीरजापुर के छात्राओं द्वारा मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के द्वारा आपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत मिशन के बारे में विस्तृत रूप से प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों के उन्नययन हेतु अवस्थापना सुविधाओं हेतु निर्धारित 19 पैरामीटर से संस्तृप्तीकरण एवं निपुण लक्ष्य किस प्रकार से प्राप्त किया जा सकता है उस पर प्रकाश डाला गया। तकनीकी सत्र में निपुण भारत मिशन की जानकारी, निपुण भारत लक्ष्य के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया।
निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु गतिविधियों का कियान्वयन, सपोर्टिव सुपरविजन, प्रिन्टरिच मैटेरियल पर चर्चा तथा जनपद स्तरीय निपुण टास्क फोर्स के गठन और उनके कार्ययोजनाओं के बारे में बताया गया। महानिदेशक महोदय द्वारा निपुण भारत मिशन लक्ष्य की जानकारी मण्डल के सभी बी०एस०एस०, बी०ई०ओ० एस०आर०जी० एवं ए०आर०पी० को दिया गया तथा सभी फीडबैक सम्बन्धित जनपद / ब्लाक से लिया गया। महोदय द्वारा कार्यक्रम के बीच-बीच में सभी को शपथ भी दिलवाया गया।
मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने भी अपने शैक्षणिक जीवन के अनुभवों को साझा किया एवं महानिदेशक महोदय को विश्वास दिलाया कि मण्डल में जो कुछ कमियाँ या शैक्षणिक योजनायें, कायाकल्प पूर्ण नहीं है उसको जल्द से जल्द से जल्द पूरा कर मण्डल को निपुण मण्डल बनाने का संकल्प लिया गया, मण्डल के मीरजापुर / भदोही / सोनभद्र के मुख्य विकास अधिकारी ने अपने-अपने जनपद में चल रहे शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं स्कूलों के कायाकल्प के बारे में अपने-अपने जनपद का ऑकड़ा प्रस्तुत किया तथा संकल्प किया गया कि मण्डल के तीनो जनपदों में 19 पैरामीटर में जो जो पैरामीटर शत-प्रतिशत संतृप्त नही हो पाया है उसे पंचायत निधि, खनिज निधि व कम्पोजिट ग्रांट का उपयोग करते हुए तीव्र गति से सतृप्त कराया जायेगा। साथ ही विन्ध्याचल मण्डल को प्रदेश में सबसे पहले निपुण मण्डल बनाया जायेगा, महानिदेशक महोदय ने इस पर अपनी सन्तुष्टि व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में यूनिट प्रभारी राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निपुण लक्ष्य एप, सरल एप, रीड एलांग एप का समुचित उपयोग करने हेतु समस्त उपस्थित अधिकारियों एवं सपोर्टिव सुपरविजन करने वाले एस०आर०जी० / ए०आर०पी० / डायट मेन्टर को प्रजेन्टेशन के माध्यम से जागरूक किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी शिक्षकों / कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के अन्त में मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) विन्ध्याचल मण्डल डॉ० फतेह बहादुर सिंह द्वारा निपुण भारत मिशन लक्ष्य का संकल्प दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर मण्डल के तीनो जनपद मीरजापुर, भदोही व सोनभद्र के मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, मण्डलीय समन्वयक, समस्त जिला समन्वयक, समस्त एस०आर०जी०, समस्त ए०आर० पी०, समस्त स्काउट गाइड उपस्थित थे। आलोक जौहरी, श्रीमती प्रतिभा सिंह, राकेश तिवारी, अजय कुमार श्रीवास्तव, रविन्द्र मिश्र, नीरज सिंह, राज मंगल तिवारी, अनुराग द्विवेदी, रामविलाश तिवारी, राकेश मौर्या, रविकान्त द्विवेदी, श्रीमती सत्यंवदा सिंह, कुलदीप शुक्ला, श्रीमती ललिता मौर्या, श्रीमती प्रज्ञा मिश्रा, श्रीमती आशा यादव, श्रीमती ज्योति वर्मा उपस्थित थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!