चुनार, मिर्जापुर।
आल इंडिया डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में नंदिनी सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे जनपद एवं उत्तर प्रदेश का नाम रौशन किया है। चुनार कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन की बेटी नंदिनी सेन ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में 15-16 अक्टूबर को आयोजित आल इंडिया डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के सेमी क्लासिकल डांस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था, जहां उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ज्ञात हो कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 14 अगस्त को वाराणसी में आडिशन हुआ था जिसमें चुने जाने के बाद उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022 की 02 अक्टूबर को मुरादाबाद में आयोजित डांस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया था जिसके साथ ही नेपाल में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल डांस प्रतियोगिता के लिए उसका चयन हुआ है।
कौशांबी जनपद के सिराथू कस्बा की निवासी नंदिनी वर्तमान में राज इंग्लिश स्कूल वाराणसी में कक्षा 11 की छात्र है। उसके इस उपलब्धि पर परिजनों एवं शुभेक्षुओं ने बधाई दी है। वहीं पुलिस महकमे के अधिकारी कर्मचारी भी कोतवाल को बेटी की इस उपलब्धि के लिए लगातार बधाई दे रहे हैं।