0 ग्राम सक्तेशगढ़ में खेला गया कम्युनिटी पुलिसिंग क्रिकेट मैच
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मीरजापुर एवं क्षेत्राधिकारी चुनार मीरजापुर के पर्यवेक्षण में जनपद के नक्सल प्रभावित गाँवों के लोगों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने एवं उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने तथा उनमें क्षेत्र के विकास हेतु सहयोग की भावना जागृत करने के उद्देश्य से कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के तहत नक्सल प्रभावित गाँवों में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक-11-06-2018 को ग्राम सक्तेशगढ़ में कम्युनिटी पुलिसिंग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें नक्सल प्रभावित विभिन्न ग्राम जौगढ़, सक्तेशगढ़, नुनौटी, मरचरिया व बरगवां की टीमों ने भाग लिया। उक्त क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाईनल ग्राम सक्तेशगढ़ व ग्राम जौगढ़ के मध्य खेला गया। फाईनल मैच में विजेता ग्राम सक्तेगढ़ की टीम रही तथा उपविजेता ग्राम जौगढ़ की टीम रही। विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उपस्थित जनमानस को अपराध नियन्त्रण में पुलिस का सहयोग करने, नक्सलवाद का सहयोग नहीं करने तथा किसी घटना के सम्बन्ध में सूचना सम्बन्धित अधिकारीगण को देने हेतु जागरूक किया गया। उक्त अवसर पर क्षेत्र के लोगों में नक्सल उन्मूलन अभियान से सम्बन्धित पर्चे भी बांटे गये।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत समय-समय पर विभिन्न प्रकार का आयोजन चलता रहेगा तथा क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन हेतु आमजन खासकर नवयुवकों को प्रोत्साहन मिलता रहेगा। वर्तमान समय में सरकार नक्सलवाद की समस्या को जड़ से समाप्त करना चाहती है, जिसके लिए लोगों का सहयोग अपेक्षित है। नक्सलवाद का सहयोग बिल्कुल भी न करें। वर्तमान समय में सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही हैं। बिल्कुल निर्भीक होकर अपना एवं अपने क्षेत्र के विकास में सहयोग करते रहें। किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने अथवा घटना घटित होने अथवा होने की आशंका होने पर तत्काल सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को सूचित करें। लोगों को नक्सल क्षेत्र हेतु पुलिस एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओँ के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर कमलेश पाल प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार, रामनगीना यादव प्रभारी चौकी सक्तेशगढ़, राजेन्द्र सिंह प्रधान ग्रामसभा तेन्दुआकला, विद्याशंकर सिंह प्रधान ग्रामसभा लालपुर, राजबहादुर सिंह सहित काफी संख्या में सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे।